नदी किनारे मिला कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव, दो दिन से थे लापता

By Team MyNation  |  First Published Jul 31, 2019, 9:12 AM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे कॉफी डे यानी सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया है। हालांकि दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त शशिकंत सेंथिल के मुताबिक पुलिस को एक शव मिला है जो कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का प्रतीत होता है।

बेंगलुरू। कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी के किनारे मिला है। उन्होंने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। सोमवार की रात को गायब होने क बाद पुलिस उन्हें खोज रही थी। लेकिन आज उनका शव नेत्रवती नदी के किनारे मिला है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे कॉफी डे यानी सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया है। हालांकि दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त शशिकंत सेंथिल के मुताबिक पुलिस को एक शव मिला है जो कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का प्रतीत होता है।

सिद्धार्थ ने सोमवार को अपने चालक से मंगलुरु चलने को कहा और उसेक बाद वह कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल पर कार से उतर गए और उन्होंने अपने चालक से जाने को कहा। इसके बाद वह गायब हो गए। उन्होंने अपने चालक से कहा था कि वह टहलने जा रहे हैं और इसके बाद वह वापस नहीं आए।

जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से संपर्क कर उनके लापता होने की जानकारी दी। आज सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को उनका शव नेत्रवती नदी से मिला। पुलिस उन्हें कल से ही तलाश कर रही थी।

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश की। यही नहीं पुलिस ने उन्हें तलाशने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली। लेकिन उनका शव आज नेत्रनदी के किनारे मिला। 

आत्महत्या से पहले सिद्धार्थ ने मांगी माफी

वीजी सिद्धार्थ ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था कि वह एक प्राफिट वाला बिजनेस मॉडल विकसित नहीं कर सके और इसके लिए वह हुए नुकसान के लिए माफी मांगते हैं। उन पर कई हजार करोड़ का कर्ज है। सिद्धार्थ ने अपने पत्र में लिखा कि वह लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और अब उनकी हिम्मत टूट चुकी है। 

click me!