mynation_hindi

इश्क में अंधे आशिक ने फोन करके माशूका को घर बुलाया और उसके सामने लगा ली फांसी

Published : Aug 21, 2019, 07:30 PM IST
इश्क में अंधे आशिक ने फोन करके माशूका को घर बुलाया और उसके सामने लगा ली फांसी

सार

कहते है कि इश्क अंधा होता है, कुछ ऐसा ही दिखा उत्तर प्रदेश के औरैया में जहां प्रेमी ने फोन कर प्रेमिका को अपने घर बुलाया और दरवाजा बंद कर घर के अंदर फंदे से लटक कर फांसी लगा ली। जबकि प्रेमिका गेट पर खड़ी देखती रही।   

औरैया: यूपी के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमानंद आश्रम में उस समय हड़कम्प  मच गया जब एक नवयुवक ने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली , जब पड़ोसियो ने देखा तो मोहल्ले में शोर मच गया इस बीच पूरे घटनाक्रम को गेट के बाहर से देख रही प्रेमिका ने शोर सुन कर भागने का प्रयास किया।  लेकिन मोहल्ले वालों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और इस पूरे घटना क्रम की जानकारी पुलिस को दी। 

 सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लड़की को पूछताछ के लिए कोतवाली लाई और श्रव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , पूछताछ के बाद परिजनों की तहरीर न मिलने के चलते लड़की को उसकी मां की सुपुर्दगी में दे दिया गया है ।

सबसे बड़ी गौरतलब बात यह है कि प्रेमी ने प्रेमिका को वीडियो कॉल कर अपने मरने की बात कह कर घर बुलाया और प्रेमिका के गेट पर आ जाने के बाद गेट नही खोला बल्कि फांसी लगा ली और यह सब प्रेमिका देखती रही वह भी लाइव ।

घटनाक्रम के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमानन्द के रहने वाले नरेंद्र यादव के के तीसरे नम्बर के लड़के नागेश यादव (उम्र लगभग 18 वर्ष ) ने घर मे उस समय फांसी लगा ली जब घर पर कोई नही था , मृतक नागेश ने मरने से पहले अपनी प्रेमिका को फोन कर मरने की बात बताई जिस पर जब प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने घर पहुंची तो प्रेम में अंधे नागेश ने घर का दरवाजा बंद कर फंदे से लटक कर फांसी लगा ली। 

मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक नागेश ने प्रेम प्रसंग के चलते ही फांसी लगा ली है और यह लड़की पूर्व में भी कई बार यहां घर तक आई थी ।

PREV