अभी जहां चुनाव नतीजे आने में 72 घंटे का समय बाकी है, बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स पर कारोबार के पहले दिन जोरदारी खरीदारी देखी गई। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स मजबूती के साथ 1200 अंकों की उछाल के इर्दगिर्द कारोबार करता पाया गया। बाजार के जानकारों का मानना है कि अब सेंसेक्स का अगला मनोवैज्ञानिक स्तर या जादुई आंकड़ा 50 हजार का होगा।
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आ रहे हैं। इससे पहले रविवार को आए एक्जिट पोल नतीजों में मोदी सरकार बनने की प्रबल संभावनाओं के बीच जहां भारतीय शेयर बाजार शानदार उछाल के साथ दिन के कारोबार करता देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स में हजार अंकों से बड़ी उछाल आने के साथ-साथ सेंसेक्स का स्तर 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।
इससे पहले देश के प्रमुख सट्टा बाजार में मोदी सरकार पर लग रहे दांव के चलते जहां बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 305 सीटों पर जीतने की संभावना देखी जा रही है। अब भारतीय शेयर बाजार में बैठे निवेशकों को एग्जिट पोल के आंकड़ों पर एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं।
अभी जहां चुनाव नतीजे आने में 72 घंटे का समय बाकी है, बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स पर कारोबार के पहले दिन जोरदारी खरीदारी देखी गई। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स मजबूती के साथ 1200 अंकों की उछाल के इर्दगिर्द कारोबार करता पाया गया। बाजार के जानकारों का मानना है कि अब सेंसेक्स का अगला मनोवैज्ञानिक स्तर या जादुई आंकड़ा 50 हजार का होगा।
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक सेंसेक्स की 39 हजार के ऊपर मजबूत चाल से साफ है कि नतीजे सट्टा बाजार और एक्जिट पोल के मुताबिक हुए तो नतीजों तक सेंसेक्स न सिर्फ 40,000 का स्तर आसानी से पार करेगा बल्कि एक साल के अंदर बीएसई का प्रमुख इंडेक्स 50 हजारी हो जाएगा।
इसे पढ़ें: शेयर बाजार पर छाया एग्जिट पोल, सुबह से तेज कारोबार के बीच 1200 अंक उछला सेंसेक्स
बीएसई आंकड़ों को देखें तो लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजों के बाद जब मोदी सरकार बनी तो सेंसेक्स ने मोदी सरकार के कार्यकाल के पहले साल में 10,000 से अधिक की बढ़त ली। ऐसे में जानकारों का दावा है कि एक बार फिर मोदी सरकार बनने और वैश्विक चुनौतियों के काबू रहने की स्थिति में सेंसेक्स एक बार फिर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बड़ी उछाल दर्ज करेगा।
खासबात है कि रविवार को आए एग्जिट पोल नतीजों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 339 से 365 सीटों पर जीतने की संभावना जताई है। ऐसे में मोदी सरकार को इन मैनडेट के साथ सत्ता पर काबिज रहने की स्थिति में नई सरकार 2014 से भी मजबूत स्थिति में होगी।