बार्डर पर बीएसएफ का जवान मिला मृत, जांच के आदेश

By Team MyNation  |  First Published Feb 20, 2020, 10:00 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सहायक कमांडेंट अपने कमरे में मृत पाया गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मूल निवासी वीपी यादव के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि उसके खुद के सर्विस हथियार से चली गोली के कारण मौत हुई है। हथियार को मौके से बरामद किया गया था।  

श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल का एक जवाव जम्मू कश्मीर सीमा पर रहस्यमय स्थिति में मृत मिला है। हालांकि इस मामले की जांच शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि जवान की सर्विस हथियार से गोली चलाने के कारण मौत हुई है। लेकिन अभी तक इस मामले में बीएसएफ की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। 
 
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सहायक कमांडेंट अपने कमरे में मृत पाया गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मूल निवासी वीपी यादव के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि उसके खुद के सर्विस हथियार से चली गोली के कारण मौत हुई है। हथियार को मौके से बरामद किया गया था।  बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर आईजीपी, एनएस जामवाल ने कहा कि सहायक अधिकारी आज सुबह अपने कमरे में मृत पाए गए। हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या उसने आत्महत्या की या दुर्घटनावश गोलियों के कारण उनकी मौत हुई और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।  मृतक अधिकारी कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में करोल कृष्णा सीमा चौकी पर तैनात थे।
 

click me!