मध्‍य प्रदेश और राजस्थान में बसपा ने किया कांग्रेस के समर्थन का ऐलान

मायावती ने कहा कि, उनकी पार्टी ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस की नीतियों से सहमत नहीं है लेकिन बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस के समर्थन का फैसला किया है।   

नई दिल्ली--मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान में कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नजर आ रही हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का एलान कर दिया है। मायावती का कहना है कि वह भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए कांग्रेस का समर्थन करने जा रही हैं।

साथ ही उन्‍होंने कहा कि भाजपा को अपनी गलत नीतियों के कारण हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही मायवती ने कहा कि अगर कांग्रेस को राजस्थान में उनकी पार्टी के समर्थन की जरुरत होगी तो वह राजस्थान में भी समर्थन करेंगी। 

मायवती ने कहा कि, उनकी पार्टी ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस की नीतियों से सहमत नहीं है लेकिन बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस के समर्थन का फैसला किया है।   

अंतिम चुनावी नतीजों में कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं, बसपा को दो और सपा को एक सीट मिली है। मध्‍य प्रदेश की 230 सदस्‍यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरूरत है।

अब बसपा और सपा के समर्थन के बाद कांग्रेस के पास 117 सीटें हो गई हैं। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार देर रात ही राज्‍यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था।

click me!