mynation_hindi

मध्‍य प्रदेश और राजस्थान में बसपा ने किया कांग्रेस के समर्थन का ऐलान

Published : Dec 12, 2018, 11:17 AM IST
मध्‍य प्रदेश और राजस्थान में बसपा ने किया कांग्रेस के समर्थन का ऐलान

सार

मायावती ने कहा कि, उनकी पार्टी ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस की नीतियों से सहमत नहीं है लेकिन बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस के समर्थन का फैसला किया है।   

नई दिल्ली--मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान में कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नजर आ रही हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का एलान कर दिया है। मायावती का कहना है कि वह भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए कांग्रेस का समर्थन करने जा रही हैं।

साथ ही उन्‍होंने कहा कि भाजपा को अपनी गलत नीतियों के कारण हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही मायवती ने कहा कि अगर कांग्रेस को राजस्थान में उनकी पार्टी के समर्थन की जरुरत होगी तो वह राजस्थान में भी समर्थन करेंगी। 

मायवती ने कहा कि, उनकी पार्टी ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस की नीतियों से सहमत नहीं है लेकिन बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस के समर्थन का फैसला किया है।   

अंतिम चुनावी नतीजों में कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं, बसपा को दो और सपा को एक सीट मिली है। मध्‍य प्रदेश की 230 सदस्‍यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरूरत है।

अब बसपा और सपा के समर्थन के बाद कांग्रेस के पास 117 सीटें हो गई हैं। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार देर रात ही राज्‍यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित