मायावती का ट्विटर पर डेब्यू, सोशल मीडिया का बनीं हिस्सा

By Team MyNation  |  First Published Feb 6, 2019, 11:05 AM IST

मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाली मायावती ने सोशल मीडिया पर आने का फैसला लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर उठाया गया है। साथ ही देश-दुनिया के तमाम मुद्दों पर अब तक मायावती के रुख का इंतजार करने वाले मीडिया के लिए भी आसानी होने की उम्मीद है।

लखनऊ-- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की एंट्री अब सोशल मीडिया पर हो गई है। पार्टी की तरफ से इस संबंध में बाकायदा जानकारी दी गई है और ट्विटर हैंडल भी बताया गया है। मायावती का ट्विटर हैंडल है... @SushriMayawati 

बसपा की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मीडिया इस हैंडल से ट्वीट की जाने वाली सूचनाओं का इस्तेमाल अपनी खबरों के लिए कर सकती है। ट्विटर अकाउंट के साथ ही मायावती एक वेबसाइट भी ला रही हैं। ये वेबसाइट sushrimayawati.in है। इस वेबसाइट पर बीएसपी से जुड़े कार्यक्रम की जानकारी होगी। 

मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाली मायावती ने सोशल मीडिया पर आने का फैसला लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर उठाया गया है। साथ ही देश-दुनिया के तमाम मुद्दों पर अब तक मायावती के रुख का इंतजार करने वाले मीडिया के लिए भी आसानी होने की उम्मीद है।

 

Connect me directly, get party views and updates. With regards.

— Mayawati (@SushriMayawati)

बताया जा रहा है कि मायावती का यह ट्विटर अकाउंट अक्टूबर 2018 में बनाया गया है। लेकिन बीएसपी ने इसकी आधिकारिक घोषणा अब की है। अभी तक उनके हैंडल से महज 11 ट्वीट किए गए हैं। घोषणा के साथ ही उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि मायावती ने अभी तक किसी भी नेता या पार्टी को फॉलो नहीं किया है।
 

click me!