बसपा विधायक ने कहा पार्टी पैसे देकर देती है टिकट, मायावती पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

Published : Aug 01, 2019, 10:07 PM IST
बसपा विधायक ने कहा पार्टी पैसे देकर देती है टिकट, मायावती पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

सार

फिलहाल पार्टी विधायक के इस बयान से राज्य में पार्टी बैकफुट पर है। इस मामले में कोई भी नेता कुछ भी कहने से कतरा रहा है। हालांक ये माना जा रहा है कि विधायक पर कार्यवाही होनी तय है। राज्य में लोकसभा चुनाव में बसपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वैसे ही बेहद निराशाजनक साबित हुआ था। हालाकिं बीएसपी में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप कोई नया नहीं है।

जयपुर। राजस्थान के उदयपुरवाटी से बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने आज सबसे बड़ा सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि पार्टी पैसे लेकर टिकट बांटती है। उन्होंने ये खुलासा आज विधानसभा में किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट पैसे लेकर बांटे जाते हैं और जो जितना पैसा देता है। उसके टिकट की गारंटी उतनी ही होती है। हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई नेता मायावती पर इस तरह के आरोप लगा चुके हैं।

राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा पार्टी में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है और कोई और ज्यादा पैसे दे देता है तो पहले का टिकट काट कर दूसरे को मिल जाता है। यही नहीं अगर कोई तीसरा टिकट के लिए लिए ज्यादा पैसा देता है तो पहले दो लोगों का टिकट कट जाता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान की राजनीति में पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं और गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता। उन्होंने कहा कि पार्टी  फंड और कई अन्य तरह के फंडों के नाम पर नेताओं से पैसा लिया जाता है।

फिलहाल पार्टी विधायक के इस बयान से राज्य में पार्टी बैकफुट पर है। इस मामले में कोई भी नेता कुछ भी कहने से कतरा रहा है। हालांक ये माना जा रहा है कि विधायक पर कार्यवाही होनी तय है। राज्य में लोकसभा चुनाव में बसपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

वैसे ही बेहद निराशाजनक साबित हुआ था। हालाकिं बीएसपी में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप कोई नया नहीं है। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सदस्य और कभी बसपा के दिग्गज नेताओं में शुमार मुकुल उपाध्याय ने बसपा मुखिया मायावती पर टिकट के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि अलीगढ़ से टिकट देने मायावती ने उनसे रुपयों की मांग की थी। उपाध्याय ने आरोप लगाया था कि मायावती ने टिकट के लिए उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली