जोमैटो का ऑर्डर कैंसिल करने पर कंपनी के पक्ष में उतरी एमपी पुलिस, अमित शुक्ला को भेजा नोटिस

By Team MyNationFirst Published Aug 1, 2019, 9:13 PM IST
Highlights

असल में अमित शुक्ला ने जोमैटो से बुक किया ऑर्डर कैंसल कर दिया था। उसका कहना था कि डिलीवरी करने वाला युवक मुस्लिम है और वह ये आर्डर नहीं लेगा। हालांकि अमित शुक्ला ने आर्डर का पेमेंट भी कर दिया था। लिहाजा उसने कंपनी से कहा कि वह आर्डर के पैसे भी वापस नहीं लेगा। आज दिन भर सोशल मीडिया में जोमेटो का वायकॉट चला और लाखों ने लोगों ने जोमेटो पर धर्म के नाम भेदभाव का आरोप लगाया।

जबलपुर। सोशल मीडिया में ऑनलाइन खाना उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो के खिलाफ चल रहे अभियान में अब मध्य प्रदेश की पुलिस भी कूद गयी है। मध्य प्रदेश पुलिस ने आर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला को नोटिस भेजा है। पुलिस ने नोटिस देकर कहा कि वह छह महीने तक कंपनी को किसी भी तरह ट्वीट न करे। नहीं तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

असल में अमित शुक्ला ने जोमैटो से बुक किया ऑर्डर कैंसल कर दिया था। उसका कहना था कि डिलीवरी करने वाला युवक मुस्लिम है और वह ये आर्डर नहीं लेगा। हालांकि अमित शुक्ला ने आर्डर का पेमेंट भी कर दिया था। लिहाजा उसने कंपनी से कहा कि वह आर्डर के पैसे भी वापस नहीं लेगा।

आज दिन भर सोशल मीडिया में जोमेटो का वायकॉट चला और लाखों ने लोगों ने जोमेटो पर धर्म के नाम भेदभाव का आरोप लगाया। आज दिन भर सभी सोशल मीडिया  प्लेटफार्म पर जोमेटो की किरकिरी होती रही। लेकिन कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं किया। हालांकि जोमेटो के प्रमुख दीपेंदर गोयल ने कहा कि वह धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं।

हालांकि जोमेटो ने कुछ नहीं किया। लेकिन मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार की पुलिस ने अमित शुक्ला को नोटिस थमा दिया। पुलिस ने अमित शुक्ला को एक नोटिस भेजा है। पुलिस ने नोटिस में कहा कि वह ऐसा न करे और न ही कंपनी को कोई ट्वीट करे अगर उसने छह महीने के भीतर ये दोबारा किया तो उसके जेल हो सकती है।

Amit Singh,SP Jabalpur (MP): We have issued a notice, it will be served to Amit Shukla (Twitter user who cancelled food order over deliveryman’s religion). He'll be warned, if he tweets anything which is against ideals of Constitution, action will be taken; he is on surveillance. pic.twitter.com/27gf9qeaFg

— ANI (@ANI)

गौरतलब है कि अमित शुक्ला ने डिलिवरी ब्वाय के गैर हिंदू होने की वजह से ऑर्डर कैंसिल कर दिया था। इस वाकये को उसने जब ट्विटर पर शेयर किया तो जमकर विवाद हुआ। जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने इस बारे में कहा, 'हमने एक नोटिस जारी किया है, इसे अमित शुक्ला को दिया जाएगा।

click me!