बुलंदशहर हिंसा में योगी को बड़ी साजिश का शक, गोकशी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

By Team MyNation  |  First Published Dec 5, 2018, 11:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की गंभीरता से जांच कर गोकशी में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। घटना एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा है इसलिए गोकशी से संबंध रखने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सभी को गिरफ़्तार किया जाए। 

लखनऊ--बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसमें एक बड़ी साजिश नजर आ रही है। सीएम योगी ने इस घटना पर मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस के साथ बैठक की।

बैठक में घटना की समीक्षा कर निर्देश दिए हैं कि इसकी गंभीरता से जांच की जाए और गोकशी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि घटना एक बड़ा साजिश का हिस्सा है, इसलिए गोकशी के मामले में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी लोगों को समय पर गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा उन्होंने हिंसा में मृतक सुमित के परिवार जनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई।

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह, खुफिया विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की।

उन्होंने इस गंभीर घटना की समीक्षा कर निर्देश दिया कि इस घटना की गंभीरता से जांच कर गोकशी में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। घटना एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा है इसलिए गोकशी से संबंध रखने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सभी को गिरफ़्तार किया जाए। 

गौरतलब है कि 19 मार्च 2017 से अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है। इस घटनाक्रम में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि ज़िले स्तर पर ऐसे अवैध कार्य ना हो, यह सुनिश्चित करना उनकी सामूहिक ज़िम्मेदारी होगी और मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक यह सुनिश्चित करें कि इस आदेश का ज़िले स्तर पर अनुपालन किया जाए। 

यह भी निर्देश दिया गया कि एक अभियान चलाकर जो तत्व माहौल ख़राब कर रहे हैं उनको बेनक़ाब कर इस तरह की साज़िश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
 

click me!