बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता

By Team MyNation  |  First Published Dec 4, 2018, 9:12 AM IST


मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस अफसर की पत्नी को 40 लाख रुपये और उनके माता-पिता को 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की। साथ ही आश्रित परिवार को असाधारण पेंशन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया।

लखनऊ-- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बुलन्दशहर में हुई हिंसा पर दुख व्यक्त किया और इस घटना में शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर के परिजन को 50 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने दो दिन के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिया है।

मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में देर रात एक बयान जारी किया। उन्होंने बुलन्दशहर के चिंगरावठी इलाके में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने को लेकर उग्र भीड़ द्वारा की गई हिंसा में स्याना के कोतवाल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह तथा स्थानीय निवासी सुमित की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया।

उन्होंने शहीद पुलिस अफसर की पत्नी को 40 लाख रुपये और उनके माता-पिता को 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की। साथ ही आश्रित परिवार को असाधारण पेंशन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया।

 

Chief Minister Yogi Adityanath declares a compensation of Rs 40 lakh for wife, Rs 10 lakh for parents & a government job for a kin of Police Inspector Subodh Kumar who died in violence in . (File pic) pic.twitter.com/DF3QsAzwAW

— ANI UP (@ANINewsUP)

योगी ने अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) एस बी  शिरडकर को तत्काल मौके पर जाकर दो दिन में पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट में घटना के कारणों तथा दोषी व्यक्तियों का विवरण भी शामिल किया जाए।

click me!