Byjus latest news: एडटेक कंपनी BYJU'S की सीईओ बायजू रवींद्रन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को कंपनी की ईजीएम हुई। जहां इन्वेस्टर्स का एक समूह NCALT पहुंच गया। उनका आरोप है कि मौजूदा मैनेंजमेंट कंपनी चलाने के लिए सही है और वह अपनी जिम्मेदारियां निभाने में विफल रहा है। यहां तक कंपनी के CEO बयाजू रवींद्रन को हटाने और बोर्ड को भंग करने की मांग की गई है।
नेशनल डेस्क। वित्तीय संकट से जूझ रही BYJU'S के शेयरधारकों की ईजीएम बैठक शुक्रवार को हुई। जानकारी के अनुसार बीते कुछ समय से बायजू के फाइनेंशियल क्राइसेस को देखते हुए कुछ इंवेस्टर्स की ओर से CEO बायजू रवींद्रन और उनके परिवार पर कथित तौर पर गलत मैनेजमेंट का आरोप लगाकर उन्हें हटाने के प्रस्ताव पर वोटिंग की। हालांकि शेयरहोल्डर्स की इस मीटिंग से रवींद्रन के परिवार ने दूरी बनाई और वह बैठक में शामिल नहीं हुए।