कैप्टन अमरिंदर का पाकिस्तान पर वार, करतारपुर योजना को बताया आईएसआई की साजिश का हिस्सा

By Gursimran SinghFirst Published Dec 18, 2018, 5:48 PM IST
Highlights

पंजाब के मुख्यमंत्री ने इमरान खान को पाकिस्तान की धरती को भारत के खिलाफ किसी भी साजिश के लिए उपयोग न होने देने की चेतावनी दी है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लगातार बढ़ती दोस्ती के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर पाक पर हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान की धरती को भारत के खिलाफ किसी भी साजिश के लिए उपयोग न होने देने की चेतावनी दी है।

 मंगलवार दोपहर पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिये इमरान खान को कट्टरवादी सिख संगठन खालिस्तान द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत में शांति को भंग करने की कोशिशों को रोकने की हिदायत दी है। 

अपने ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, पाकिस्तान सेना के सहयोग से खालिस्तानी सिख संगठन पंजाब की तथाकथित आजादी के नाम पर भारत में हिंसा भड़काने की कोशिश कर सकते हैं और करतारपुर इसी साजिश का एक हिस्सा है।'

By seeking help of Pak Army to ‘liberate’ our Punjab, have exposed their nexus with ISI. Their proposed Kartarpur Convention 2019 is an ISI game plan. PM must stop them if serious about peace with India.

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder)

यह भी पढ़ें - करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे पाकिस्तान की बड़ी साजिश

कुछ दिन पहले ही 'माय नेशन' के हाथ लगे दो वीडियो से यह खुलासा हुआ था कि किस तरह कट्टरवादी खालिस्तानी संगठन के दो बड़े नेता खुलकर करतारपुर को भारत के खिलाफ एक बड़े षड्यंत्र के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। खालिस्तानी कट्टरवादी संगठन के तथाकथित रेफरेंडम 2020 को भड़का रही संस्था 'सिख फॉर जस्टिस' के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने वीडियो में यह साफ कहा था कि वह 2019 में करतारपुर से पाकिस्तान जाने वाले पंजाबी श्रद्धालुओं को भड़का कर पंजाब में खालिस्तान की आग को और हवा देगा।
 

click me!