आजम खान के छोटे बेटे पर भी दर्ज हुआ केस

Published : Sep 20, 2019, 06:22 PM IST
आजम खान के छोटे बेटे पर भी दर्ज हुआ केस

सार

आजम खान का पूरा परिवार लगता है घोटालेबाजी में लिप्त रहा है। उनके छोटे बेटे अदीब खान पर भी फांसी घर की अवैध बिक्री के मामले में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में 37 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।   

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां, उनकी सांसद पत्नी तंजीन फातिमा, विधायक बेटे अब्दुल्ला, भाई और बहन आदि के खिलाफ कसते जा रहे कानूनी शिकंजे में अब उनका छोटा बेटा भी आ गया है। शुक्रवार को आजम के छोटे बेटे अदीब खां के खिलाफ जेल की सरकारी जमीन (फांसीघर) की खरीद और बिक्री करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। कुल 37 लोगों के खिलाफ नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल की तरफ से यह केस दर्ज कराया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि जिला जेल में जिस जगह पर कभी फांसीघर था, उस जमीन पर सांसद आजम खां के रिश्तेदारों और करीबियों का कब्जा है। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने राजस्व विभाग की टीम से जांच कराई। जांच में पाया कि जमीन श्रेणी सात (सरकारी) की है। जमीन वाहिद और खुर्शीद के नाम पर पंजीकृत थी। बाद में वाहिद और खुर्शीद ने काफी लोगों को इसका बैनामा कर दिया।

डीएम आन्जनेय कुमार सिंह के मुताबिक, जेल कारागार की जमीन खरीदने-बेचने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरे शामिल रहे लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि जमीन किसके दबाव में खरीदी-बेची गई थी। माना जा रहा है कि इस जांच के बाद आजम खां का भी नाम इसमें शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन मान रहा है कि आजम के दबाव में ही इस जमीन की खरीद-फरोख्त हुई थी।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली