लापरवाही की हद ! नाश्ता करने बैठे पुलिसकर्मियों के उड़े होश, जब देखा...

Anshika Tiwari |  
Published : Sep 26, 2023, 04:05 PM ISTUpdated : Sep 26, 2023, 04:07 PM IST
लापरवाही की हद ! नाश्ता करने बैठे पुलिसकर्मियों के उड़े होश, जब देखा...

सार

कर्नाटक-तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी से पानी छोड़े जाने के विरोध में बैंगलुरू में बंद का आवह्न किया गया था। बैंगलुरू में भी किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस तैनात की गई थी लेकिन बीच पुलिसकर्मियों को बांटे गए नाश्ते पैकेट में मरा हुआ चूहा निकलने से हड़कंप मच गया। 

नेशनल डेस्क। कर्नाटक-तमिलनाडु में कावेरी नदी विवाद के खिलाफ बैंगलुरू में किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया। सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों को तैनात की गई किन उन्हीं सुरक्षाकर्मियों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। दरअसल, पुलिसकर्मियों को दिए गए नाश्ते में मरा चूहा मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं मामले की जानकारी होने पर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। 

नाश्ते के पैकेट में मरा हुआ चूहा

जानकारी के अनुसार, बेंगलुरू में कावेरी नदी से पानी छोड़े जाने के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुबह नाश्ता के पैकेट वितरित किए गए थे। इसी दौरान एक पैकेट में मरा हुआ चूहा पाया गया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों को पास के एक होटल से नाश्ता परोसा गया था। 

होटल के खिलाफ कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि गनीमत रही कि चूहा मरे होने की बात पहले सामने आ गई। जिससे किसी ने नाश्ता नहीं किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जो तथ्य निकल कर सामने आते हैं उसके आधार पर होटल पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि किसी भी पुलिसकर्मी ने नाश्ता नहीं किया था अन्यथा नाश्ते करने से कोई अनहोनी हो सकती थी। 

ये भी पढ़ें-राजस्थान के इस शहर में वायरल हुई इंस्पेक्टर की महिला के साथ डर्टी पिक्चर, क्या है मामला?
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली