mynation_hindi

एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मारा छापा

Published : Jun 06, 2019, 06:47 PM IST
एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मारा छापा

सार

इस मामले में तीन लोग प्रमुख आरोपी बनाए गए हैं। जिनके नाम हैं संदीप माथुर ,धर्मेंद्र माथुर और अक्षय कुमार मल्लिक। इन सभी को गिरफ्तार करके राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। अब जांच एजेन्सी के अधिकारी 10 जून तक इन तीनों को अपनी हिरासत में रखकर पूछताछ करेंगे।   

नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। 

इस मामले में सीबीआई की टीम ने गुरुवार को दिल्ली और गाजियाबाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। 

इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। इस मामले में तीन लोग प्रमुख आरोपी बनाए गए हैं। जिनके नाम हैं संदीप माथुर ,धर्मेंद्र माथुर और अक्षय कुमार मल्लिक। इन सभी को गिरफ्तार करके राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

अदालत ने इस सभी को सीबीआई की कस्टडी में दे दिया है। अब जांच एजेन्सी के अधिकारी 10 जून तक इन तीनों को अपनी हिरासत में रखकर पूछताछ करेंगे। 

एसएससी पेपर लीक मामले में 22 मई 2018 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले की जांच के लिए खुद कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने आवेदन दिया था। जिसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी। 

दरअसल इस परीक्षा की मॉनिटरिंग का काम नोएडा की सिफी(SIFI) टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी को दिया गया था। इस कंपनी के कई अधिकारी सीबीआई के राडार पर हैं।

इस कंपनी का प्रमुख साउथ दिल्ली के शेख सराय इलाके में रहता है। जबकि गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी अक्षय कुमार मल्लिक यूपी के लोनी का रहने वाला है। 

 जबकि अन्य दोनों आरोपी धर्मेंद्र माथुर ,संदीप माथुर हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले है।

इस मामले में कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा एसएससी के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।  
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण