सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की आज से सीबीआई करेगी जांच, खुलेंगे कई बड़े राज

By Team MyNationFirst Published Aug 6, 2020, 12:41 PM IST
Highlights

फिलहाल इस मामले के सीबीआई के हाथ में आने के बाद इस मामले में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। क्योंकि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की मांग की गई थी और इसके केन्द्र सरकारने मंजूरी दी है और इस मामले में सीबीआई की मुंबई यूनिट जांच करेगी। 

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार और महाराष्ट्र के बीच सियासत गर्माई हुई है और अब आज से इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। हालांकि अभी तक इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। हालांकि मुंबई में बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं दी गई। लेकिन अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी।

फिलहाल इस मामले के सीबीआई के हाथ में आने के बाद इस मामले में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। क्योंकि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की मांग की गई थी और इसके केन्द्र सरकारने मंजूरी दी है और इस मामले में सीबीआई की मुंबई यूनिट जांच करेगी। हालांकि सुशांत राजपूत के सुसाइड करने से पहले उनकी पूर्व पीआर मैनेजर ने भी आत्महत्या की थी। जिसके बाद दोनों मामलों को आपस में जोड़ा जा रहा है। फिलहाल बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम सबसे पहले सुशांत सिंह के उस फ्लैट पर जाएगी, जहां से उनका शव बरामद हुआ था और इसके बाद सभी लोगों से बयान लिए जाएंगे।

असल में काफी समय से सुशांत सिंह मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए जा रहे थे और इसी के बाद सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार के पटना में सुशांत को आत्महत्या से उकसाने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंची थी और बिहार पुलिस का आरोप है कि इस मामले में जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने उन्हें सहयोग नहीं दिया। 

बिहार पुलिस के अफसर को कर दिया था क्वारंटिन

मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और जब इस मामले की जांच करने के लिए बिहार के आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी मुंबई पहुंचे तो उन्हें बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया गया। वहीं अब बिहार पुलिस वापस लौटेगी लेकिन एसपी विनय तिवारी अभी मुंबई में ही रहेंगे। क्योंकि बीएमसी ने अभी तक उन्हें मुक्त नहीं किया है। हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की थी। 
 

click me!