केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए राज्यों को मंजूर किए 11,092 करोड़ रुपये

By Team MyNation  |  First Published Apr 3, 2020, 9:36 PM IST

कल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर राज्यों में कोरोना वायरस के हालत का जायजा लिया था। प्रधानमंत्री ने राज्यों की तारीफ की कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोरोनोवायरस रोकथाम के प्रयासों के लिए आवश्यक संसाधनों को बढ़ाने की बात कही।

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्यों को धन मंजूर किया है। केन्द्र सरकार ने 11,092 करोड़ रुपये की राशि को मंजूर किया है।  केन्द्र सरकार ने राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष के तहत राज्यों को 11,092 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। वहीं देशभर में पहली बार 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए 478 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

कल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर राज्यों में कोरोना वायरस के हालत का जायजा लिया था। प्रधानमंत्री ने राज्यों की तारीफ की कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोरोनोवायरस रोकथाम के प्रयासों के लिए आवश्यक संसाधनों को बढ़ाने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, अमित शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्यों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया था।

राज्य सरकारें इस धन का उपयोग संगरोध सुविधाओं, नमूना संग्रह, स्क्रीनिंग, अतिरिक्त परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना, उपभोग्य सामग्रियों की लागत, स्वास्थ्य सुरक्षा, नगरपालिका, पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की खरीद, थर्मल स्कैनर की खरीद के लिए किया जा सकेगा।, सरकारी अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर, एयर प्यूरीफायर, और उपभोग्य वस्तुएं भी  इसी कोष के जरिए खरीदी जाएंगी। केन्द्र सरकार ने ये साफ किया है कि इस धन का इस्तेमाल बेघर लोगों और फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन और आश्रय की व्यवस्था करने के लिए भी किया जा सकता है।

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 478 नए मामले

देशभर में पहली बार 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए 478 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2547 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से 62 लोगों की मौत हो चुकी है और 162 लोग ठीक हो चुके हैं। 
 

click me!