mynation_hindi

कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टरों से मतदान दल रवाना

Published : Nov 15, 2018, 04:56 PM IST
कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टरों से मतदान दल रवाना

सार

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के 16 संवेदनशील मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को आज मतदान सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के 16 संवेदनशील मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को आज मतदान सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। वहां 12 नवम्बर को मतदान होना है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुगम मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को लाने-ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। बेहतर सुरक्षा के लिए राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं।

PREV