फरवरी से सिर्फ मनपंसद चैनल देखने की आजादी, पैसा भी कम देना होगा

By Team MyNation  |  First Published Jan 6, 2019, 1:27 PM IST

ट्राई ने चैनलों के लिए नई दरें भी तय कर दी हैं। किसी भी एक चैनल के लिए दर्शकों को अधिकतम 19 रुपये ही चुकाने होंगे। अपने यूजर के बजट और जरूरत के हिसाब से चैनलों के पैक बना रही केबल और डीटीएच कंपनियां।

केबल टीवी और डीटीएच यूजर्स को पहली फरवरी से बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब उनके पास मनमाफिक चैनल ही चुनने की आजादी होगी। यानी उन्हें सिर्फ अपनी पंसद के चैनलों के लिए ही भुगतान करना होगा।

दरअसल, डिश और केबल टीवी यूजर्स को उन चैनलों के लिए भी भुगतान करना पड़ता है, जिन्हें वह कभी नहीं देखते। इसका कारण वह पैक होता है, जिसे वह अपने पसंदीदा चैनल को देखने के लिए दूसरे चैनलों के साथ खरीदते हैं। लेकिन, पहली फरवरी से इसमें बदलाव होने वाला है। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के नए नियमों के तहत यूजर्स जो चैनल देखना चाहते हैं उन्हें उसी का शुल्क देना होगा। 

यही नहीं ट्राई ने चैनलों के लिए नई दरें भी तय कर दी हैं। किसी भी एक चैनल के लिए दर्शकों को अधिकतम 19 रुपये ही चुकाने होंगे। दिसंबर में ब्रॉडकास्टर्स की ओर से ट्राई को सौंपी गई प्रस्तावित दरों में चैनलों के दाम मौजूदा रेट से 4 से 5 गुना तक कम हैं। फिलहाल प्रति चैनल की कीमत 60 रुपये प्रति महीना तक है, ऐसे में ग्राहकों को पैक लेना आसान लगता है।

ट्राई ने अब नई रेट लिस्ट और चैनल सलेक्शन सिस्टम के लिए सैटेलाइट और केबल टीवी ऑपरेटर्स को 31 जनवरी तक का समय दिया है। नए सिस्टम के तहत दर्शकों को कोई पैक के लिए रकम चुकाने की बजाय चुनिंदा चैनलों के लिए भुगतान करना होगा। इससे उनके पास अपने मनपसंद चैनल चुनने का विकल्प होगा। 

इस बदलाव की अंतिम समयसीमा पहले 31 दिसंबर थी, लेकिन उसे बदलकर 31 जनवरी कर दिया गया। ट्राई की नई व्यवस्था के बाद ग्राहकों को  पैक में दिए गए चैनलों के भुगतान के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा। इस समय भी ग्राहकों के पास कोई एक चैनल चुनने का विकल्प है, लेकिन सर्विस प्रोवाइडर्स चैनलों को एक पैक में कर देते हैं। 

नई व्यवस्था के बाद केबल और डीटीएच कंपनियां नए चैनल पैक्स पर काम कर रही हैं। इसी के तहत एयरटेल डिजिटल टीवी और डिश टीवी ने चैनल पैक्स की कीमत की घोषणा कर दी है। कंपनियों ने अपने यूजर के बजट और जरूरत के हिसाब से चैनल्स के पैक बनाए हैं। इसके अलावा नेटवर्क, हैथवे और सिटी केबल जैसे लोकल केबल टीवी नेटवर्क ने भी चैनलों के नए प्लान की कीमतों की जानकारी दे दी है। 
 

click me!