घर वापसी नहीं कर पाए भूपेश बघेल, BJP ने बनाई बहुमत की सरकार

By Anshika TiwariFirst Published Dec 3, 2023, 8:07 PM IST
Highlights

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में 5 सालों से काबिज कांग्रेस अब सत्ता से बाहर हो गई है। 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कमाल का फूल खिलाया है और वह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है।

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दिखाई गई थी लेकिन जो नतीजे सामने आ रहे हैं उन्होंने सभी को चौंकाकर रख दिया। दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी ने बाजी मारी है। 90 सीटों वाले राज्य छत्तीसगढ़ में 54 सीटों के साथ भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जबकि सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट कर रह गई।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बड़ा उलटफेर

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता का अप्रत्याशित समर्थन हासिल हुआ है। पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए सत्तारूण पार्टी कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हार के बड़े कारण कौन से रहे?

इन तीन कारणों से गई कांग्रेस की सत्ता

1) राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी अंदरुनी कलह कांग्रेस के गले की पास बन गई। खुद सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के बीच टकराव की खबरें आती रही जिसे जनता पर असर डाला और चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

2) 2019 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता और महिलाओं से शराब बंदी का वादा किया था। महिलाओं ने कांग्रेस पर विश्वास कर पूर्ण बहुमत से विजई बनाया लेकिन सीएम भूपेश बघेल के 5 वर्षीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने शराब बंदी पर कोई कदम नहीं उठा जो कांग्रेस की हरकत सबसे बड़ा कारण बना।

3) इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। खुद सीएम भूपेश बघेल को कोयला घोटाला महादेव घोटाला समेत अन्य घोटालों में पीएम मोदी ने जमकर घेरा। जिसने जनता पर बुरा प्रभाव डाला। वहीं पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में रैलियां की जिससे लोगों का रुझान पीएम मोदी की गारंटी और बीजेपी के वादों की तरफ गया। 

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश का अगला CM कौन, 'मामा पर भरोसा या फिर नए चेहरे को मिलेगा मौका ?

click me!