mynation_hindi

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मौत का स्टंट

 
Published : Aug 06, 2018, 12:11 PM IST

भारी बारिश के कारण यूपी में नदिया उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. लेकिन इस मौसम में भी चंद लोग स्टंट के नाम पर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं

भारी बारिश के कारण यूपी में नदिया उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. लेकिन इस मौसम में भी चंद लोग स्टंट के नाम पर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो आया है उत्तर प्रदेश के जौनपुर से । जहां कुछ लोग जान जोखिम में डालकर उफनती हुई गोमती नदी में छलांग लगा रहें हैं। शहर के मध्य में स्थित शाही पुल के आस पास रहने वाले कुछ युवक रोजाना सुबह शाही पुल के उपर से नदी में छलांग लगाते देखे जा सकते हैं। इस पर प्रशासन की तरफ से भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे किसी दिन बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई