mynation_hindi

अचानक सीएम योगी मिले तो सरप्राइज हुए बच्चे, बोले-हैप्पी न्यू ईयर 

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Jan 01, 2024, 12:58 PM ISTUpdated : Jan 01, 2024, 01:00 PM IST
अचानक सीएम योगी मिले तो सरप्राइज हुए बच्चे, बोले-हैप्पी न्यू ईयर 

सार

सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंदिर परिसर का भ्रमण करते हैं। सोमवार की सुबह भी वह भ्रमण पर​ निकले थे। तभी उनकी नजर कंपकंपाती ठंड में मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए कुछ बच्चों पर पड़ी। उन्होंने बच्चों को अपने पास बुलाया। बच्चे सरप्राइज थे, क्योंकि उन्हें इस तरह सीएम योगी से मुलाकात का यकीन नहीं हो रहा था।

गोरखपुर। साल 2024 का पहला दिन गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए बच्चों के लिए यादगार बन गया। बच्चे न सिर्फ सीएम योगी से मिले, बल्कि उनको ढेर सारा प्यार—दुलार भी मिला। संयोग से सीएम से मिलने वाले बच्चों में से एक का आज बर्थडे भी था तो सीएम योगी को जब यह पता चला तो उन्होंने बच्चे को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और दुलार भी किया। 

दर्शन-पूजन करने आए बच्चों को सीएम योगी ने बुलाया

दरअसल, सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंदिर परिसर का भ्रमण करते हैं। सोमवार की सुबह भी वह भ्रमण पर​ निकले थे। तभी उनकी नजर कंपकंपाती ठंड में मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए कुछ बच्चों पर पड़ी। उन्होंने बच्चों को अपने पास बुलाया। उधर, बच्चे सरप्राइज थे, क्योंकि उन्हें इस तरह सीएम योगी से मुलाकात का यकीन नहीं हो रहा था। सीएम योगी के पास पहुंचे बच्चों ने उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और बोले-हैप्पी न्यू ईयर महाराज जी।

एक बच्चा जन्मदिन पर आया था मंदिर

बच्चों से हैप्पी न्यू ईयर सुनकर सीएम योगी मुस्कुराएं। बच्चों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। एक बच्चे ने अपना नाम शिवम पटेल बताते हुए कहा कि वह प्रयागराज का रहने वाला है। परिजनों के साथ गोरखनाथ मंदिर आया है। दूसरा बच्चा आकाश गोरखपुर का रहने वाला था। उसने सीएम योगी से कहा कि आज उसका बर्थडे है। इसीलिए वह गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आया है। यह सुनकर सीएम योगी ने उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 

पीड़ितों से कहा-सरकार हल करेगी उनकी समस्‍याएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल के पहले दिन जनता दर्शन में करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार पीड़ितों की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है। ठंडी के मौसम को देखते हुए जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया था। 

ये भी पढें-राम मंदिर: देश के 5 लाख मंदिरो में उत्सव की तैयारी, अक्षत-हल्दी से घर-घर निमंत्रण महाअभियान शुरु...

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण