राम मंदिर: देश के 5 लाख मंदिरो में उत्सव की तैयारी, आज अयोध्‍या सेअक्षत-हल्दी से घर-घर निमंत्रण महाअभियान शुरु

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Jan 1, 2024, 12:31 PM IST

अयोध्या रामलला दरबार में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा अक्षत व हल्दी का पूजन कर 5 नवम्बर को ही देश भर के संघ के स्वयं सेवकों को दिए जा चुके हैं। ये अक्षत और हल्दी देश के 45 प्रांतों के स्वयं सेवकों को दिए गए। अब सोमवार से घर-घर निमंत्रण देने का काम शुरु हो गया है।

अयोध्या। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। उस दिन देश भर में उत्सव मनाने की तैयारी है। पीएम मोदी पहले ही 22 जनवरी को ज्योति जलाकर दीपावली मनाने का आह्वान कर चुके हैं। इधर, देश भर में अक्षत-हल्दी से घर-घर निमंत्रण महाअभियान शुरु हो चुका है। सोमवार को अयोध्या में राम लला नगर, हनुमान मंदिर मातगेन चौराहा से अभियान का श्रीगणेश हुआ। लोगों से देश भर के 5 लाख मंदिरों में उत्सव मनाने का आग्रह किया जा रहा है।

45  प्रांतों के स्वयं सेवकों को दिए जा चुके हैं अक्षत-हल्दी

अयोध्या रामलला दरबार में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा अक्षत व हल्दी का पूजन कर 5 नवम्बर को ही देश भर के संघ के स्वयं सेवकों को दिए जा चुके हैं। ये अक्षत और हल्दी देश के 45 प्रांतों के स्वयं सेवकों को दिए गए। अब सोमवार से घर-घर निमंत्रण देने का काम शुरु हो गया है। महानगर से लेकर नगर इकाईयों तक को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। मोहल्लों में टोलियां बनाकर अक्षत और हल्दी वितरण शुरु हो गया है। संघ के स्वयं सेवक अक्षत और हल्दी लेकर स्थानीय मंदिरों में 22 जनवरी को उत्सव मनाने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।

22 जनवरी को मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का आह्वान

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल के मुताबिक, सोमवार को सुबह आर्य समाज मंदिर, संत नगर, ईस्ट आफ कैलाश, नई दिल्ली में एक श्री राम मंदिर महायज्ञ का आयोजन किया गया। बंसल खुद अक्षत लेकर कार्यकर्ताओं संग घर घर जाकर लोगों को निमंत्रित कर रहे हैं। उधर, अयोध्या में भी आज से इस अभियान का श्रीगणेश हुआ। विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, संत जय राम दासजी महाराज, वैदेही वल्लभ सरन महाराज जी, संगठन मंत्री गजेंद्र और आएसएस संघचालक विक्रमा ने पूजित अक्षत का घर-घर वितरण अभियान शुरु किया। मंदिरों में भजन कीर्तन के ​लिए लोगों का आह्वान किया जा रहा है। संघ ने देश भर में 22 जनवरी को उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह कमर कस लिया है। लोगों से कहा जा रहा है कि वह अपने घर के नजदीकी मंदिर में 22 जनवरी को सुंदकांड, हनुमान चालीसा, श्रीराम रक्षा स्त्रोत और भजन कीर्तन करें।

ये भी पढें-जिस महिला के घर पहुंचे पीएम मोदी, खुल गई उसकी किस्मत...

click me!