चीनी विशेषज्ञों का दावा भारत में रोजाना जून के मध्य तक बढ़ेंगे कोरोना के 15 हजार मामले

By Team MyNation  |  First Published Jun 4, 2020, 11:34 AM IST

चीनी विशेषज्ञों की का दावा है कि भारत में जून के मध्य तक कोरोना संक्रमितों की संख्या  15 हजार हो सकती है। वहीं आईसीएमआर के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि देश में कोरोना का संक्रमण अपने उच्चतम स्तर की तरफ बढ़ रहा है। यानी इस स्तर पर पहुंचे के बाद इसमें कमी आएगी।

नई दिल्ली।  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.07 लाख पार हो गई है और वहीं रोजाना आठ हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब चीनी विशेषज्ञों की का दावा है कि भारत में जून के मध्य तक कोरोना संक्रमितों की संख्या  15 हजार हो सकती है। वहीं आईसीएमआर के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि देश में कोरोना का संक्रमण अपने उच्चतम स्तर की तरफ बढ़ रहा है। यानी इस स्तर पर पहुंचे के बाद इसमें कमी आएगी।


चीनी विशेषज्ञों के एक समूह का कहना है कि भारत में जून के मध्य तक रोजाना 15 कोरोना के मामले आ सकते हैं जबकि अभी ये 9  हजार के स्तर पर हैं। देश में बुधवार को 8,909 मामले दर्ज किए गए थे।  वहीं चीनी विशेषज्ञों के मुताबिक अगले चार दिनों में ये क्रमश: 9676, 10, 078, 10,498 और 10936 होंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी विशेषज्ञ हुआंग जियानपिंग का कहना है कि 28 मई को भारत में 7467 मामले थे और इस आधार 15 जून तक देश में रोजाना 15 हजार से अधिक नए केस सामने आ सकते हैं।  वर्तमान में भारत में संक्रमितों की संख्या चीन  से काफी ज्यादा है और भारत टॉप टेन देशों में शामिल हो गया हैं। जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या है।

चीनी विशेषज्ञों का मानना है कि कि भारत की तुलना में अमेरिका और ज्यादा मामले सामने  आएंगे । अमेरिका में जून के मध्य तक रोजाना 30 हजार से अधिक मामले सामने आ सकते हैं। हालांकि यूरोपीय देशों के लिए राहत की बात ये है कि वहीं पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। वर्तमान में  भारत में 70 फीसदी  मामले पांच राज्यों में हैं और इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार पार हो गई है।  वहीं तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 22 हजार के स्तर को पार कर रही है। जबकि दिल्ली ने भी 20  हजार के स्तर को पार कर लिया है। हालांकि पूर्वोत्तर के राज्यों में मामले कम आए हैं।

click me!