अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार क्रिश्चियन मिशेल की मुश्किल बढ़ी

By Gopal K  |  First Published Mar 12, 2019, 3:40 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले में तिहाड़ जेल में बंद बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल एक बार फिर से  मुश्किल में है। पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी की अर्जी को स्वीकार करते हुए मिशेल से पूछताछ करने की अनुमति दी है। 

कोर्ट के आदेश के मुताबिक क्रिश्चियन मिशेल से प्रवर्तन निदेशालय कल यानी 13 मार्च को सुबह 2 घंटे और शाम को दो घंटे पूछताछ करेगी। इस दौरान जेल अधिकारी भी वहां मौजूद रहेंगे। 

अदालत ने आदेश दिया है कि मिशेल से पूछताछ से पहले उसकी मेडिकल जांच कराई जाए। उधर मिशेल के वकील ने इस बात पर आपत्ति जताई कि उसे कश्मीरियों के अलगाववादियों के बगल वाले बैरक में रखा गया है।

लेकिन जेल अधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए बताया कि उसे एक महीने पहले ही वहां से शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद अब उसे कोई खतरा नहीं है। 

मिशेल के वकील ने अदालत से जेल का सीसीटीवी मांगने की गुहार लगाई है। जिसपर कोर्ट ने कहा अगली सुनवाई के दौरान देखेंगे फुटेज मांगना है या नही। कोर्ट 14 मार्च को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा।

प्रवर्तन निदेशालय क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ करना चाहती है। साथ ही ईडी को मिशेल की पूर्व पत्नी की फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित 5.83 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश अस्थाई तौर पर जारी किया गया है। यह संपत्ति पेरिस स्थित 45 एवेन्यू, विक्टर ह्युगो स्थित है। यह संपत्ति मेसर्स एससीआई सोलेम के नाम पर पंजीकृत है और यह मिशेल की पूर्व पत्नी वालेरी मिशेल के नाम से रजिस्टर्ड है। 

 ईडी ने आरोप लगाया कि वालेरी को अपने पूर्व पति के अपराध से हासिल धन प्राप्त हुआ। ईडी की जांच में पता चला है कि मिशेल ने रिश्वत के रूप में मिले धन को कई कंपनियों में अंतरित किया जिसमें अचल संपत्ति खरीदने के लिए वालेरी मिशेल और बाद में एससीओ सोलेम को दिए गए करीब पांच करोड़ 83 लाख 40 हजार 422 रुपये शामिल है। 

मिशेल के साथ इस मामले में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल रहे है। ईडी को जांच में पता चला था कि मिशेल अपनी दुबई को कंपनी ग्लोबल सर्विसेज के माध्यम से दिल्ली की एक कंपनी को शामिल करके अगस्ता वेस्टलैंड से रिश्वत ली।
 
आरोप यह भी है कि अगस्ता वेस्टलैंड ने डील फाइनल कराने के लिए क्रिश्चियन को करीब 350 करोड़ रुपये सौदे थे, जो भरतीय राजनेताओं, एयरफोर्स के अधिकारियों और नौकरशाहों को देने थे। क्रिश्चियन ने घूस की रकम ट्रांसफर करने के लिए दो कंपनियों ग्लोबल सर्विसेज एफजेडई, दुबई और ग्लोबल ट्रेड एंड कॉमर्स सर्विसेज, लंदन के इस्तेमाल किया था। 

गौरतलब है कि क्रिश्चियन मिशेल को 22 दिसंबर को दुबई से प्रत्यर्पण संधि के तहत गिरफ्तार किया था। मिशेल उन तीन कथित बिचौलियों ने शामिल है जिनके खिलाफ 3600 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच ईडी और सीबीआई कर रही है। अन्य बिचौलिये गुइडो हश्के और कार्लो गेरोसा है।
 

click me!