दिल्ली मेट्रो में पिस्तौल लेकर घुस रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार

By Team Mynation  |  First Published Sep 21, 2018, 9:45 AM IST

दिल्ली में मेट्रो में पिस्तौल लेकर जाने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन की है। यहां सुरक्षा जांच के दौरान 25 साल शख्स के बैग पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए है।
 

CISF apprehended one person at Saket metro station today with a pistol in his bag

घटना गुरुवार 20 सितंबर दोपहर की है। आरोपी की पहचान गोविंदा नाम ते शख्स के रूप में हुई है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। आरोपी दोपहर के वक्त अपने बैग में पिस्तौल और गोली छुपाए मेट्रो में जाना चाह रहा था। इसी दौरान एक्स-रे बैगेज स्कैनर में उसके बैग में हथियार और कारतूस स्कैन हो गया। जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उसे धर दबोचा।

Delhi: CISF apprehended one person at Saket metro station today after a pistol&a live round(8mm) was found in his bag during baggage screening. The apprehended person along with seized items has been handed over to Delhi Metro Rail Police (DMRP) for further legal action. pic.twitter.com/66lcE1mRCd

— ANI (@ANI)

सीआईएसफ के जवानों ने गिरफ्तार शख्स को दिल्ली मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया, जो उससे पूछताछ कर रही है।
 
बता दें कि मेट्रो में किसी भी नुकीली, ज्वलनशील चीज और हथियारों के साथ जाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित है। 
 

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image