दिल्ली मेट्रो में पिस्तौल लेकर घुस रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार

Published : Sep 21, 2018, 09:45 AM IST
दिल्ली मेट्रो में पिस्तौल लेकर घुस रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार

सार

दिल्ली में मेट्रो में पिस्तौल लेकर जाने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन की है। यहां सुरक्षा जांच के दौरान 25 साल शख्स के बैग पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए है।  

घटना गुरुवार 20 सितंबर दोपहर की है। आरोपी की पहचान गोविंदा नाम ते शख्स के रूप में हुई है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। आरोपी दोपहर के वक्त अपने बैग में पिस्तौल और गोली छुपाए मेट्रो में जाना चाह रहा था। इसी दौरान एक्स-रे बैगेज स्कैनर में उसके बैग में हथियार और कारतूस स्कैन हो गया। जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उसे धर दबोचा।

सीआईएसफ के जवानों ने गिरफ्तार शख्स को दिल्ली मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया, जो उससे पूछताछ कर रही है।
 
बता दें कि मेट्रो में किसी भी नुकीली, ज्वलनशील चीज और हथियारों के साथ जाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित है। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली