इंडिगो की यात्रियों से भरी बस में लगी आग

बस में 50 यात्री सवार थे, समय रहते सब को सुर्क्षित निक लिया गया है 

इंडिगो एयरलाइंस की एक बस में हवाईअड्डे पर गुरुवार को उस समय आग लग गई जब वह एक घरेलू उड़ान के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी।

हवाईअड्डा अधिकारियों के मुताबिक, दमकल और बचाव सेवा के कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के कारण हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। 

बस में उस समय आग लगी जब यह विमान में सवार होने के आगमन बिंदु पर करीब 50 यात्रियों को लेकर पहुंची।

 

click me!