लखनऊ में एसएसपी आवास के पास माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के दो करीबियों पर जानलेवा हमला, गैंगवार की आशंका

By Team MyNation  |  First Published Jul 31, 2019, 6:10 AM IST

जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सरेआम थाना हजरतगंज के हबीबुल्लाह स्टेट के पास जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी और प्रतिनिधि सईद जाफरी को गोली मारी गयी। जाफरी पर तीन राउंड गोलियां चलाई गयी और घायल हो गया।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के एक करीबी और उसके भाई को लखनऊ के एसएसपी आवास के पास गोली मारे जाने की खबर है। इस मामले में पूर्व सांसद और माफिया डॉन धंनजय सिंह पर आरोप लगाया गया है।

फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन लखनऊ के सबसे सुरक्षित इलाके में माफिया डॉन के करीबी को गोली मारे जाने की घटना के बाद सनसनी फैल गयी है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। वहीं पुलिस को राजधानी में गैंगवार की आशंका लग रही है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सरेआम थाना हजरतगंज के हबीबुल्लाह स्टेट के पास जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी और प्रतिनिधि सईद जाफरी को गोली मारी गयी। जाफरी पर तीन राउंड गोलियां चलाई गयी और घायल हो गया।

इसके बाद वह अपने भाई के साथ सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंचा जहां उसे घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच चल रही है।

क्योंकि ये मामला एक माफिया ड़ॉन से जुड़ा होने के कारण पुलिस गैंग वार के नजर से भी देख रही है। फिलहाल अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक सईद जाफरी नाम के युवक पर लगातार तीन राउंड गोली चलाई गई।

एसएसपी आवास से चंद कदम दूर सरेआम इस घटना को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए थे और उन्होंने जाफरी पर गोली चलानी शुरू कर दी। लेकिन वह बच गया। इसके बाद जाफरी गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अपने शाहिद एसएसपी कार्यालय पहुंचा।

यहां से उन्हें आनन-फानन में ट्रॉमा में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और दो शूटरों की फोटो भी सामने आई है, जिसमें वो बाइक से फरार होते दिख रहे हैं।

शाहिद की तहरीर पर देर रात हजरतगंज पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह व उनके सहयोगी आलोक सिंह पर जानलेवा हमला करवाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जौनपुर निवासी शाहिद जाफरी और नामवर जाफरी वजीरगंज कोतवाली के सामने रहते हैं।

दोनों का दावा है कि वे मुख्तार अंसारी का विधानसभा से जुड़ा कामकाज देखते हैं। दोनों भाई एसएसपी कार्यालय के पास अपनी बुलेट की ओर बढ़े ही थे कि पहले से घात लगाए अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके ऊपर चार गोलियां दाग दीं। शाहिद के कंधे, सीने व नामवर के कंधे में गोली लगी। आसिफ ने बदमाशों को दौड़ाया तो उन्होंने उस पर भी दो राउंड फायरिंग की और भाग निकले। 

click me!