मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी बांग्ला फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता सीबीआई की गिरफ्त में

Published : Jan 24, 2019, 07:43 PM IST
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी बांग्ला फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता सीबीआई की गिरफ्त में

सार

रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार बंगाली फिल्म निर्माता और वितरक श्रीकांत मोहता को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। पहले उनसे पूछताछ की गई फिर गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीकांत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इतने करीबी हैं कि जब सीबीआई की टीम जब उन्हें गिरफ्तार कर रही थी, तो कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के काम में बाधा डालने की कोशिश की।   

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और जानेमाने बंगाली फिल्म निर्माता एवं वितरक श्रीकांत मोहता से आज सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। मोहता श्री वेंकटेश फिल्म्स के सहमालिक हैं। 

सीबीआई अधिकारियों ने उनसे दक्षिण कोलकाता के एक शॉपिंग मॉल में पूछताछ की। बाद में उन्हें आगे की पूछताछ के लिए साल्ट लेक में सीबीआई के सीजीओ कार्यालय परिसर ले जाया गया। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई। उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। 

उनको सीबीआई ने पहले से ही रोजवैली के संचालको से धनराशि स्वीकार करने के लिए नोटिस दे रखा था। 

प्रवर्तन निदेशालय भी रोज वैली घोटाले की जांच कर रहा है। रोज वैली के चेयरमैन गौतम कुंदू धनशोधन के एक मामले में पहले से ही जेल में है।

श्रीकांत मोहता बांग्ला फिल्मों के मशहूर निर्माता और वितरक हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली