बुलंदशहर हिंसा मामले में एसपी समेत 3 पुलिस अफसरों का तबादला

By Team MyNation  |  First Published Dec 8, 2018, 11:10 AM IST

एसपी कृष्ण बहादुर सिंह की जगह सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया एस एसपी बनाया गया है। सीओ सत्य प्रकाश को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद, जबकि एसआई सुरेश कुमार को ललितपुर भेजा गया है।

बुलंदशहर---उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा के बाद इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एसपी कृष्ण बहादुर सिंह समेत 3 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है।

एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह का तबादला करके लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। एसपी के अलावा सरकार ने इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चौकी इंचार्ज चिंगरावठी सुरेश कुमार को हटा दिया गया है।

एसपी कृष्ण बहादुर सिंह की जगह सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया एस एसपी बनाया गया है। सीओ सत्य प्रकाश को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद, जबकि एसआई सुरेश कुमार को ललितपुर भेजा गया है।

सर्किल ऑफिसर (सींओ) सत्या प्रकाश शर्मा और चिंगरावठी पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेश कुमार का क्षेत्र में बिगड़ी स्थिति में संभालने में नाकाम रहने के लिए तबादल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में हुई हिंसा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज हैं इसी कारण इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।  

वहीं इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में पांच और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) एस के भगत ने मीडिया को बताया कि बुलंदशहर तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में चंद्र, रोहित, सोनू, नितिन और जितेंद्र नामक अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

बता दें कि 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी होने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। यहां गुस्साए लोगों ने चिंगरावठी चौराहे पर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति और एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई।

इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।

click me!