कोयला घोटाले मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनाई सजा

Gopal Krishan |  
Published : Dec 05, 2018, 04:08 PM IST
कोयला घोटाले मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनाई सजा

सार

दिल्ली की एक अदालत ने आज कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव एचसी गुप्ता, पूर्व संयुक्त सचिव केएस क्रोफा, रिटायर्ड निदेशक केसी समरिया को 3-3 साल की सजा और  50-50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। 

इसके अलावा एक निजी कंपनी विकास मेटल्स एंड पावर लिमिटेड के प्रमोटर विकास पटनी को 4 साल की सजा और विकास मेटल्स एंड पावर लिमिटेड के प्रमोटर विकास पटनी के सहयोगी आनंद मलिक को 4 साल की सजा सुनाई गई है। सीबीआई ने सज़ा पर बहस करते हुए कोर्ट से कहा था कि ये बहुत ही गंभीर अपराध है। राष्ट्रीय हित में देखें तो 1 लाख 86 हज़ार करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इस घोटाले से संबंधित 55 एफआईआर दर्ज की गई हैं। कोयला घोटाला मामले की ईडी भी अलग से जांच कर रही है। कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव एचसी गुप्ता के वकील ने कोर्ट से कहा था कि वो अपने घर में अकेले कमाने वाले हैं। साथ ही डायबिटीज के मरीज हैं, आज तक किसी को ठेस नहीं पहुंचाई। ट्रायल के समय भी किसी से कुछ नहीं कहा। पहली बार जब सीबीआई ने समन किया तभी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली