Dec 3, 2018, 4:55 PM IST
पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें छह लोग घायल हो गए। इसमें से दो की हालत बेहद गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है।
मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। यह राजगढ़ जिले के कुरावर थाने का मामला है। जहां के पीलूखेड़ी में विवाद हुआ।
पीलूखेड़ी बस स्टैंड पर रुपयों की लेन-देन को लेकर सोनू ओर पवन के बीच कहा सुनी हो गई। दोनों लोग आपस में लड़े रहे थे जिन्हें बचाने के दौरान दोनों के समर्थक आपस मे भिड़ गए। इन्हें झगड़ते देख अन्य लोग भी एकत्रित हो गए ओर एक दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे और पथराव कर दिया। जिससे बस स्टैंड पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो गईं।
घायलों में राजू, जुबेर, प्रह्लाद गम्भीर घायल हुए हैं तो वहीं रामपाल व दिलीप को भी चोटें आईं हैं। गंभीर रूप से घायल हो गए राजू व प्रह्लाद को भोपाल रेफर कर दिया गया है।
विवाद के बाद सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
वहीं इस मामले में दोनों पक्षों के 26 लोगों पर कुरावर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।