mynation_hindi

महाराष्ट्र के दंगल में कूदे दिग्गी राजा, जानें क्यों पार्टी में टूट पर शरद पवार और सुप्रिया को दी बधाई

Published : Nov 24, 2019, 09:56 AM IST
महाराष्ट्र के दंगल में कूदे दिग्गी राजा, जानें क्यों पार्टी में टूट पर शरद पवार और सुप्रिया को दी बधाई

सार

असल में अब महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। शनिवार की सुबह भाजपा ने एनसीपी के बागी गुट अजित पवार गुट के साथ राज्यपाल के शपथ दिलाने के बाद राज्य की बागडोर संभाल ली थी। राज्यपाल ने देवेन्द्र फडणवीस को सीएम और अजित पवार को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई थी। जिसके बाद देर रात तक बागी एनसीपी विधायक शरद पवार के खेमे में लौट आए थे। वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी थी। 

मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह यानी दिग्गी राजा भी कूद गए हैं। उन्होंने राज्य में चल रह ताजा घटनाक्रम के बीच एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले को बधाई दी है। असल में भाजपा के घोर विरोधी दिग्विजय सिंह ने राज्य में बनी नई सरकार के बाद एनसीपी में हुई बगावत के बाद शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले को बधाई दी है।

असल में अब महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। शनिवार की सुबह भाजपा ने एनसीपी के बागी गुट अजित पवार गुट के साथ राज्यपाल के शपथ दिलाने के बाद राज्य की बागडोर संभाल ली थी। राज्यपाल ने देवेन्द्र फडणवीस को सीएम और अजित पवार को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई थी। जिसके बाद देर रात तक बागी एनसीपी विधायक शरद पवार के खेमे में लौट आए थे।

वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी थी। इन दलों का कहना था कि राज्यपाल ने अपनी शक्तियां को दुरुपयोग किया है। वहीं बहुमत के लिए भाजपा को कम दिनों का समय दिया जाना चाहिए जबकि राज्यपाल ने 30 नवंबर तक का समय दिया है। जबकि इससे पहले राज्यपाल ने सभी दलों को 24 घंटे का समय दिया था।

लेकिन अब इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी कूद गए हैं। दिग्गी राजा ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले को बधाई दी। असल में दिग्गी राजा ने ये बधाई सुप्रिया सुले को दी है। जिसमें इसमे परोक्ष तौर पर उन्हें पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित किया है और इसके लिए बधाई दी है। असम में एनसीपी के भीतर उत्तराधिकार को लेकर जंग चल रही थी।

जिसमें अजित पवार अभी तक सुप्रिया सुले पर भारी पड़ रहे थे। वहीं शरद पवार अजित पवार से नाराज थे। फिलहाल अब दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय ने कहा है कि अजित पवार अकेले रह जाएंगे। दिग्गी राजा ने लिखा है कि शरद पवार के उराधिकारी की समस्या भी हल हो गयी. बधाई सुप्रिया।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण