माय नेशन की खबर का असर, यौन उत्पीड़न के आरोपी एनएसयूआई अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया

By Siddhartha Rai  |  First Published Oct 16, 2018, 2:05 PM IST


यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान ने पद से इस्तीफा दे दिया है।  माय नेशन से बातचीत में संगठन से जुड़ी एक लड़की ने फिरोज खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस बाबत उसने दिल्ली पुलिस को शिकायत भी दी थी। 
 

मिली जानकारी के मुताबिक खान ने कल इस्तीफा सौंपा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।


जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले खान पर संगठन से जुड़ी लड़की ने कुछ महीने पहले यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद पार्टी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली थी और जल्द ही सौंपने वाली थी।


मामले पर फिरोज ने सफाई देते हुए कहा है कि, ‘‘मैंने कल इस्तीफा दे दिया है। मैं आज भी इस बात पर कायम हूं कि मुझ पर लगे आरोप गलत हैं। मैं अदालत जाऊंगा। मैंने पार्टी की छवि की खातिर इस्तीफा दिया है।’’ 


बता दें कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में पूरी कहानी बताई थी, ‘आरोपी हमेशा मुझे गलत समय पर बेंगलुरु में अपने होटल के कमरे में बुलाता था। खास तौर पर आधी रात को, लेकिन मैं अक्सर उसके बुलावे को नजरअंदाज कर देती थी या मना कर देती थी। लेकिन वह मुझे लगातार होटल के कमरे में बुलाता रहा’।


-पीड़िता की एफआईआर का हिस्सा


पीड़िता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की थी और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। 

आप तक माय नेशन ने पहुंचाई थी यह खबर


पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि ‘मैं अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा महसूस कर रही हूं, क्योंकि जम्मू कश्मीर के रहने वाला फिरोज खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष है’।   


शिकायतकर्ता ने अपने और आरोपी फिरोज के बीच की बातचीत का ह्वाट्सएप्प स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराया था।


इससे पहले भी कांग्रेस के सोशल मीडिया कार्यालय में यौन शोषण की घटना सामने आई थी, जिसका खुलासा भी माय नेशन ने किया था। उस मामले में भी आरोपी ने कांग्रेस आलाकमान पर आरोपी का बचाव करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सोशल मीडिया कार्यालय में भी यौन शोषण का आरोप

click me!