Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:42 AM IST
अलीगढ़ में डिफेंस कॉरीडोर मीटिंग के दौरान शहर में बीजेपी की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गजब हो गया। विरोध हो रहा था केंद्र और राज्य सरकार का और नारे लगाए जा रहे थे राहुल गांधी मुर्दाबाद के। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह कर रहे थे। मोदी विरोधी नारे लगाते-लगाते ये अचानक राहुल गांधी मुर्दाबाद बोल गए। देखिए वीडियो...