दो बागी को पार्टी से बाहर कर कांग्रेस ने दिया कड़ा संदेश, पालयट की चल रही है बातचीत

By Team MyNation  |  First Published Jul 17, 2020, 7:59 PM IST

असल में कांग्रेस ने तीन पहले ही बागी विधायक और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को उनके पद से हटा दिया था। हालांकि इसके साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के वहां याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधायकों को नोटिस जारी किया था। 

जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पायलट गुट के दो विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने इन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप बाहर किया है। पार्टी ने पायलट गुट के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित किया है।  वहीं राज्य में पायलट गुट के दो विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस से निलंबित करने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। असल में कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने इसके जरिए अन्य बागियों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। 

असल में कांग्रेस ने तीन पहले ही बागी विधायक और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को उनके पद से हटा दिया था। हालांकि इसके साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के वहां याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधायकों को नोटिस जारी किया था। वहीं अब कांग्रेस ने पायलट गुट के बागी दो विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि  विधायकों को 30 करोड़ रुपये तक का लालच भाजपा दे रही है और उन्होंने राज्य में चल रहे टेप कांड को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 

पालयट की चल रही हैं कांग्रेस से बातचीत

राज्य में सियासी ड्रामे के बीच अभी तक कांग्रेस और बागी सचिन पायलट के बीच बातचीत का दौर खत्म नहीं हुआ है। पायलट ने साफ कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ा है और न ही वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। लिहाजा पायलट के इस बयान के बात कांग्रेस नरम पड़ी हैं और उनसे पायलट से बातचीत की गुंजाइश रखी है। क्योंकि पायलट के जाने के बाद राज्य में पार्टी को बड़ा नुकसान होगा और ये कांग्रेस अच्छी तरह से जानती है।

click me!