जारी है देश में कोरोना का तांडव, एक ही दिन में 35 हजार के करीब पहुंचे मामले

By Team MyNation  |  First Published Jul 17, 2020, 12:32 PM IST

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घटे में कोरोना संक्रमण के 34,956 मामले सामने आए हैं। ये अब तक के सर्वाधिक आंकड़े हैं। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण ने तांडव मचा रखा है और एक ही दिन में रिकार्ड करीब 35 हजार मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.3 लाख तक पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25 हजार पार हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घटे में कोरोना संक्रमण के 34,956 मामले सामने आए हैं। ये अब तक के सर्वाधिक आंकड़े हैं। देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,03,832 पहुंच गई है। वहीं एक ही दिन में 687 मरीजों की मौत संक्रमण से हुई है। जबकि देश में 3,42,473 मामले सक्रिय हैं और 6,35,757 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक देश में 25,602 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।  देश में इससे पहले बुधवार को रिकॉर्ड 32,695 मामले सामने आए थे और इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 9,68,876 पहुंच गई थी। वहीं अब नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार हो गए है।

बिहार में लॉकडाउन

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य में सरकार ने गुरुवार से दोबारा लॉकडाउन लागू किया है। राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। राज्य सरकार के फैसले के तहत राज्य में धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे और भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर रोक रहेगी। सिर्फ जरूरी काम से ही लोग आ जा सकते हैं। राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान राज्य में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और खेल-कूद के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रहेगा।

यूपी में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां के तहत लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। हालांकि इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु सरकार ने रविवार का लॉकडाउन लगा किया था। वहीं बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों में लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी है।

click me!