राजस्थान में विश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस सरकार, गहलोत का तंज बागियों के बगैर भी बचा लेते सरकार

By Team MyNation  |  First Published Aug 14, 2020, 8:33 AM IST

राज्य में विधानसभा सत्र का आज पहला दिन है और राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। वहीं राज्य के सीएम विधानसभा में सरकार की तरफ से विश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज विशेष सत्र की शुरुआत होगी। माना जा रहा है कि गहलोत सरकार इसमें विश्वास प्रस्ताव लाकर अपनी सरकार की मजबूती दिखाएगी। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इसके लिए कांग्रेस में शामिल हो चुके अपने विधायकों को ह्विप जारी किया है। जबकि दूसरी तरफ राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि वह विधानसभा में बागियों के बगैर विश्वासमत हासिल कर लेते।

राज्य में विधानसभा सत्र का आज पहला दिन है और राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। वहीं राज्य के सीएम विधानसभा में सरकार की तरफ से विश्वास प्रस्ताव लाएंगे। इसके जरिए गहलोत खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश करेंगे। जबकि कांग्रेस के नेता सचिन पायलट का कहना है कि वह पार्टी के साथ हैं और वह पार्टी के हित में काम करेंगे। फिलहाल कांग्रेस के बागी रहे सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों के पार्टी में वापस आ जाने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहत की सांस ली है।

इससे फिलहाल राज्य सरकार पर अस्थिरता के बादल छंट गए हैं।   भाजपा का कहना है कि वह विधानसभा का सत्र शुरू होगा तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। जबकि सचिन पायलट की वापसी से उत्साहित मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार सदन में विश्वास प्रस्ताव लाएगी। वहीं गहलोत ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि वह उनके और उनके समर्थक विधायकों के बगैर विधानसभा में विश्वास हासिल कर लेते। 

बसपा बढ़ाई मुश्किलें

राज्य में बहुजन समाज पार्टी ने विधायकों के लिए ह्विप जारी कर कांग्रेस के लिए मुश्किलों को बढ़ा दिया है। क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव आने की सूरत में बसपा के विधायक कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं कर सकेंगे और पार्टी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए ह्विप जारी किया है।    
 

click me!