तीन दिन पहले ही कांग्रेस ने लिया था फैसला, अब राहुल गांधी ही तोड़ रहे हैं पार्टी का फैसला

By Team MyNationFirst Published Jun 8, 2019, 12:48 PM IST
Highlights

आज अपने वायनाड दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने वहां रोड शो किया और पीएम मोदी पर हमले जारी रखे। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और वायनाड सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े जबकि अमेठी में उन्हें बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। जबकि अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमले करना शुरू कर दिया है। अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने आज फिर पीएम मोदी पर हमला कहते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी घृणा का जहर बेचते हैं। पीएम मोदी भी आज केरल के दौरे पर हैं और उन्होंने वहां पर केरल के द्वारका कहे जाने वाले त्रिशूर के गुरुवायूर के प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की।

अपने पूर्व परिचित अंदाज में राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला करना शुरू कर दिया है। जबकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिली हैं। जबकि कांग्रेस को महज 53 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है। असल में तीन पहले कांग्रेस ने तय किया था कि वह पीएम मोदी पर सीधे तौर पर हमले नहीं, बल्कि केन्द्र सरकार और बीजेपी पर हमला करेगी।

क्योंकि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी पर सीधे तौर पर हमले करने का कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा था। लिहाजा मोदी पर सीधे तौर हमले न कर बीजेपी सरकार की नीतियों और बीजेपी पर हमला किया जाएगा। लेकिन आज अपने वायनाड दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने वहां रोड शो किया और पीएम मोदी पर हमले जारी रखे।

राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और वायनाड सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े जबकि अमेठी में उन्हें बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। जबकि अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। हालांकि राहुल गांधी वायनाड से 4.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते।

लोकसभा चुनाव के परिणाम आए दो हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है और राहल गांधी अब वायनाड के दौरे हैं। वह शुक्रवार वहां पहुंचे और आज वहां पर रोड शो कर रहे हैं। वायनाड में राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के हर एक नागरिक के लिए हमारे दरवाजे खुले रहेंगे।

उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी "जहर" का उपयोग करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह जहर के खिलाफ एक मजबूत संदेश दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इस देश को विभाजित करने के लिए "घृणा के जहर" का उपयोग करते हैं।
 

click me!