दिल्ली की लड़ाई जाति पर आई: कांग्रेस नेता ने आतिशी को बताया 'यहूदी', 'आप' बोली, 'राजपूतानी है'

By Shashank ShekharFirst Published Apr 28, 2019, 12:18 PM IST
Highlights

कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान के बयान के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जाति की लड़ाई में कूदे। उन्होंने कहा, सावधान...लोकसभा चुनावों में उतर रही आतिशी राजपूत हैं। 

लोकसभा चुनाव चौथे चरण तक पहुंच गया है। देश की राजधानी दिल्ली में भी सियासी पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। यहां 12 मई को चुनाव होना है। अभी तक दिल्ली में विकास को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस चुनाव से ऐन पहले जाति की राजनीति पर उतर आई हैं। पूर्वी दिल्ली से ‘आप’ की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना की जाति को लेकर दोनों दलों के बीच जुबानी जंग तीखी हो गई है।
 
दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेता और ओखला के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने ‘आप’ की प्रत्याशी आतिशी को यहूदी बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि आतिश यहूदी हैं, इसलिए मुसलमानों को उन्हें वोट नहीं करना चाहिए। 

इस वीडियो में कांग्रेस नेता एक जनसभा को संबोधित करते दिख रहे हैं। वह कह रहे हैं, ‘हमारा धर्म कहता है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई भाई हैं। लेकिन इस देश में यहूदियों के लिए कोई जगह नहीं है। हमें इस संदेश को हर घर तक ले जाना होगा। आम आदमी पार्टी को वोट कर सकते लेकिन अगर तुमने किसी यहूदी को वोटर दिया तो हमें आपसे शिकायत होगी।’

इस वीडियो को साझा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाबः बार-बार गलतियां करने वाले ओखला से पूर्व विधायक आसिफ खान ने आतिशी को गलत तरीके से यहूदी बताया और कहा कि मुस्लिम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे। कुछ समय पहले तक भाजपा में रहे अरविंदर लवली को भी शर्म आनी चाहिए, वह भी उस समय वहां बैठे हुए थे।’

Real face of Congress exposed :
Its habitual offender former Okhla MLA Asif Khan falsely calls a Jewi & says Muslims won't accept her. Shameless turncoat who was till recently in BJP is sitting there. Here is the evidence : pic.twitter.com/Hn4Gt7EFBm

— Nagendar Sharma (@sharmanagendar)

आसिफ मोहम्मद खान के बयान के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जाति की इस लड़ाई को और आगे ले गए। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनावों में उतर रही आतिशी एक राजपूतानी हैं। वह क्षत्रिय समाज से आती हैं। उनका पूरा नाम आतिशी सिंह है। वह झांसी की रानी की तरह एक फाइटर हैं। सावधान रहें, वह जीतेंगी और इतिहास रचेंगी।

मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी के धर्म को लेकर झूँठ फैला रहे है.

बीजेपी और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उसका पूरा नाम. राजपूतानी है. पक्की क्षत्राणी...झाँसी की रानी है. बच के रहना. जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी.

— Manish Sisodia (@msisodia)

अगस्त 2018 में पूर्वी दिल्ली से आप की प्रत्याशी आतिशी ने अपने सरनेम मार्लेना को हटा दिया था। वह अब आतिशी नाम से ही प्रचार कर रही हैं। उनके नाम के आगे लगा मार्लेना उनके ट्विटर हैंडिल और पार्टी की सभी प्रचार सामग्री से हट चुका है।

बताया जाता है कि मार्लेना सुनने में ईसाइ होने का आभास देते हैं। लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान इसे पार्टी की ओर से ठीक नहीं माना गया और उन्होंने अपने नाम से मार्लेना हटा दिया। हालांकि आप ने इन आरोपों से इनकार किया था। पार्टी का कहना ता कि उनका असली उपनाम सिंह है। उनके माता पिता ने कार्ल मार्क्स और व्लादिमीर लेनिन के नाम को जोड़ते हुए उन्हें मार्लेना उपनाम दिया था। 

आतिशा ने भी कहा था, ‘मेरा वास्तविक नाम आतिशी सिंह है। मैं पंजाबी राजपूत परिवार से आती हूं। अगर मुझे वोटों का लालच होता जो मैं अपना सरनेम जरूर इस्तेमाल करती।’

click me!