mynation_hindi

बीजेपी का बैटमैन विधायक तो कांग्रेस का कीचड़ फेंक विधायक

Published : Jul 04, 2019, 06:27 PM ISTUpdated : Jul 04, 2019, 06:33 PM IST
बीजेपी का बैटमैन विधायक तो कांग्रेस का कीचड़ फेंक विधायक

सार

 कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले नारायण राणे के बेटे नितेश राणे हैं। जिन्होंने एक सरकारी इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया और उससे गाली गलौच की और इसका लाइव सोशल मीडिया पर भी किया। ये घटना महाराष्ट्र की है। जहां कांग्रेस के विधायक नितेश राणे ने कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने के दौरान समर्थकों से इंजीनियर पर कीचड़ से भरी बाल्टी को डलवाया।

कुछ दिन पहले इंदौर में विधायक द्वारा नगर निगम कर्मचारी को बल्ले से मारने की घटना सामने आयी थी लेकिन अब महाराष्ट्र से इंजीनियर पर विधायक नितेश राणे द्वारा कीचड़ डलवाने की घटना सामने आयी है। ये विधायक और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले नारायण राणे के बेटे नितेश राणे हैं। जिन्होंने एक सरकारी इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया और उससे गाली गलौच की और इसका लाइव सोशल मीडिया पर भी किया।

ये घटना महाराष्ट्र की है। जहां कांग्रेस के विधायक नितेश राणे ने कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने के दौरान समर्थकों से इंजीनियर पर कीचड़ से भरी बाल्टी को डलवाया। इस दौरान राणे ने इंजीनियर से गाली गलौच भी और इसका विडियो भी वायरल करवाया। इतना ही नहीं समर्थकों के साथ विधायक राणे ने इंजीनियर को पुल पर बांधने की कोशिश भी की।

फिलहाल कांग्रेस विधाय को इसका कोई पछतावा भी नहीं है। राणे का कहना है कि लोगों ने सड़क के लिए अपनी जमीन दी है और सड़क की हालत खराब है और इसके लिए ये अफसर जिम्मेदार हैं और इन्हे सबक सिखाना चाहिए। राणे का कहना है कि अगर मेरे खिलाफ केस भी दर्ज होता है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और जनता के लिए काम करूंगा।

जानकारी के मुताबिक हाईवे पर जब विधायक नितेश राणे ने खड्डे देखें तो उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुला या और गाली गलौच की। राणे अपने समर्थकों के साथ वहां पर थे। इसके बाद उन्होंने कीचड़ से भरी बाल्टी को प्रकाश शेडकर पर डलवा दिया। विधायक ने इस पूरे प्रकरण को सोशल मीडिया में लाइव भी दिखाया और फेसबुक पर शेयर भी किया है।

नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। जो अब कांग्रेस में हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही इंदौर में भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने निगम के एक अधिकारी को बल्ले से पीटा और इसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। हालांकि बाद में आकाश को बेल मिल गयी थी और इस घटना पर पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताई थी।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण