राजनीतिक दुश्मनी में कांग्रेसी नेता भूले शिष्टाचार, अमित शाह की बीमारी का बनाया मजाक

By Team MyNation  |  First Published Jan 17, 2019, 8:04 PM IST

कांग्रेस नेता बी.के.हरिप्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी का मजाक बनाया है। वह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में सामान्य मानवीय शिष्टाचार तक भूल गए।

कांग्रेस सांसद बी.के.हरिप्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हुई बीमारी को कर्नाटक के संकट से जोड़ते हुए भद्दा मजाक किया है। 

हरिप्रसाद ने कहा, ''अमित शाह कर्नाटक को लेकर बहुत ज़्यादा पैनिक कर रहे थे। इसलिए उन्हें बुखार हुआ। वो काफी घबरा गए, क्योंकि कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी में लौट आए। अगर वो कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार गिराते हैं, तो उन्हें उल्टियां होंगी और उनका पेट खराब हो जाएगा। इसलिए उन्हें अभी स्वाइन फ्लू हुआ है।''

गौरतलब है कि अमित शाह के स्वाइन फ्लू हुआ है और वह एम्स में भर्ती हैं। उनकी बीमारी का मजाक उड़ाए जाने से बीजेपी नेता बेहद दुखी हैं। उन्होंने बी.के.हरिप्रसाद से तुरंत माफी मांगने की मांग की है। 

बीजेपी नेता औऱ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'जिस तरह का गंदा और बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाहजी के स्वास्थ्य के लिए दिया है, यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है। फ्लू का उपचार है लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार मुश्किल है।'

जिस तरह का गंदा और बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने भाजपा अध्यक्ष जी के स्वास्थ्य के लिये किया हैं, यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है, फ्लू का उपचार है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार मुश्किल है

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal)

अमित शाह की बीमारी का मजाक एक वेबसाइट ‘द क्विंट’ की एक कर्मचारी ने भी उड़ाया था। लेकिन बाद में उस संस्थान ने इसका माफीनामा जारी किया। 

यह भी पढ़ें-क्विंट की कर्मचारी ने उड़ाया अमित शाह की बीमारी का मजाक

लेकिन अपने सांसद की इस घटिया बयानबाजी पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई माफीनामा या निंदा सामने नहीं आई है। 

click me!