कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 65 उम्मीवारों की पहली सूची

By Team MyNationFirst Published Nov 13, 2018, 8:48 AM IST
Highlights

तेलंगाना के उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की एक लंबी बैठक के बाद जारी की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता मौजूद थे। 

नई दिल्ली--कांग्रेस ने सात दिसम्बर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली सूची सोमवार रात में जारी की। इसके अनुसार प्रदेश कांग्रेस प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी हुजुरनगर विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे।

तेलंगाना के उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की एक लंबी बैठक के बाद जारी की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता मौजूद थे। 

कांग्रेस इस दक्षिणी राज्य में के. चंद्रशेखर राव की अगुआई वाली टीआरएस सरकार को सत्ता से हटाने का प्रयास कर रही है। सूची सीईसी महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा देर रात जारी की गई।

कांग्रेस चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा के साथ विभिन्न सीटों पर एक चुनावी समझौते के लिए प्रयासरत है। तेदेपा केंद्र में सत्तारूढ़ राजग की एक सहयोगी पार्टी थी लेकिन आंध्र प्रदेश को केंद्र द्वारा विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने के मुद्दे पर गठबंधन से अलग हो गई थी।

नायडू अब विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात करके भाजपा को हराने के लिए विभिन्न दलों वाले एक संयुक्त मोर्चे का हिस्सा बनने की अपील कर रहे हैं।
 

click me!