कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख का पीएम मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट

By Team MyNation  |  First Published Nov 1, 2018, 1:04 PM IST

दिव्या स्पंदना ने अपने ट्वीट में सरदार पटेल की 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें पीएम मोदी सरदार पटेल की प्रतिमा के पैरों के पास खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर कोई विवाद नहीं है लेकिन इसके साथ लिखा कैप्शन काफी आपत्तिजनक है। 

कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने पीएम मोदी पर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है। 

दिव्या ने अपने ट्वीट में सरदार पटेल की 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें पीएम मोदी सरदार पटेल की प्रतिमा के पैरों के पास खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर कोई विवाद नहीं है लेकिन इसके साथ जो कैप्शन लिखा गया है वह काफी आपत्तिजनक है। दिव्या ने लिखा है कि Is that bird dropping? यानी उनका इशारा 'चिड़िया की बीट' की तरफ है। दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा के पैरों के पास खड़े पीएम मोदी काफी छोटे नजर आ रहे हैं। दिव्या ने इसी पर तंज कसा है। हालांकि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उससे खासा विवाद खड़ा हो गया है। इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 

Is that bird dropping? pic.twitter.com/63xPuvfvW3

— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana)

इससे पहले भी कांग्रेस के नई नेता पीएम मोदी के लिए बेहत आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था, 'पीएम नरेंद्र मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं।'  बंगलुरु लिट फेस्ट के दौरान थरूर ने अपनी किताब से कुछ पन्ने पढ़े थे। तब उन्होंने कहा, 'एक असाधारण रूपक है जिसका जिक्र आरएसएस के अनाम सूत्र ने एक जर्नलिस्ट से किया था। मैंने उसका संदर्भ अपनी किताब में दिया है।' थरूर ने कहा, 'उसने कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते और चप्पल से मार भी नहीं सकते।' 

Shashi Tharoor in Bengaluru, says, "There's an extraordinarily striking metaphor expressed by an unnamed RSS source to a journalist, that, "Modi is like a scorpion sitting on a Shivling, you can't remove him with your hand & you cannot hit it with a chappal either."(27.10) pic.twitter.com/E6At7WrCG5

— ANI (@ANI)

कांग्रेस एमएलए प्रणीति शिंदे ने भी महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली में पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा, 'हमारे देश में डेंगू का नया मच्छर है, इसका नाम 'मोदी बाबा' है। सबको बीमारी हो रही है उसकी वजह से। इसको झूठ बोलने की बीमारी लगी है... भाइयों, मैं महंगाई कम करूंगा, आपके खाते (अकाउंट) में 15 लाख रुपए जमा करूंगा।' 

There is a new dengue mosquito in our country, its name is 'Modi baba'. Sabko beemari ho rahi hai uski wajah se. Isko jhooth bolne ki beemari lagi hai...bhaiyon mein mehengayi kum karunga, aapke khaate mein Rs 15 lakh jama karunga: Praniti Shinde, Congress MLA in Solapur (24.10) pic.twitter.com/qLnFRwbS99

— ANI (@ANI)

उधर, भाजपा ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की  'प्रेम' की राजनीति है। 

Ummm no, it is the values of the Congress that are dropping.

Historical disdain for Sardar Patel + Pathological dislike for = Such language.

Clearly, ’s politics of 'love'! https://t.co/1TPCY7Fs4d

— BJP (@BJP4India)
click me!