mynation_hindi

कांग्रेसी मंत्री की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद, खिलाड़ियों की तरफ फेंकने लगे किट

Published : Nov 01, 2018, 01:27 PM IST
कांग्रेसी मंत्री की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद, खिलाड़ियों की तरफ फेंकने लगे किट

सार

मंत्री को खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट वितरित करना था। खिलाड़ियों की सूची काफी लंबी थी। इस दौरान ज्यादा समय लगता देख देशपांडे ने खिलाड़ियों को मंच के पास बुलाया और किट फेंककर देना शुरू कर दिया।

कर्नाटक सरकार में कांग्रेसी मंत्री की हरकत कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजस्व मंत्री आरवी देशपांडे करवाड़ के हलियाल के अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो खिलाड़ियों के सम्मान के लिए थे लेकिन उनके रवैये ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने की जगह अपमानित किया। 

देश के तमाम राज्यों में हमने देखा है कि मेडल जीत कर आने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है। गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया जाता है। विजेताओं का स्वागत लोग फूल मालाओं के साथ करते हैं। लेकिन कर्नाटक में नजारा बिल्कुल उलट दिखा। खिलाड़ियों के सम्मान के लिए पहुंचे मंत्री ने उनको किट सम्मान स्वरूप भेंट करने के बजाय मंच से खिलाड़ियों की तरफ किट फेंकना शुरू कर दिया जिसको खिलाड़ी लपकते रहे। 

बता दें कि इस समारोह में राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय और जिला स्तर के खिलाड़ी मौजूद थे। उन्हें यहां पर सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। ट्वीटर, फेसबुक से लेकर तमाम अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग उनकी हरकत की आलोचना कर रहे हैं। 


खबरों के मुताबिक देशपांडे अपने निर्वाचन क्षेत्र में पीडब्लूडी की तरफ से बनाए गए इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। समारोह के बाद वह कहीं और जाने के लिए जल्दी में थे। हालांकि इसी दौरान मंत्री को खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट वितरित करना था। खिलाड़ियों की सूची काफी लंबी थी। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को एक-एक करके बुलाना शुरू कर दिया। इस दौरान ज्यादा समय लगता देख देशपांडे ने खिलाड़ियों को मंच के पास बुलाया और किट फेंककर देना शुरू कर दिया।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश