छ्त्तीसगढ में विधानसभा चुनाव के दौरान रोज नए विवादों में घिर रही कांग्रेस ने ट्विटर पर पूरे कश्मीर के बगैर भारत का का नक्शा पोस्ट कर दिया। कांग्रेस द्वारा इस नक्शे को ट्वीट करने के बाद अब भाजपा ने थाने में इसकी लिखित शिकायत करते हुए कांग्रेस पर मामला दर्ज करने की मांग पुलिस से की है।
नई दिल्ली- कांग्रेस ने 13 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस के ट्वीटर पर छ्त्तीसगढ को गरीब बनाने के लिए रमन सिंह को जिम्मेदार बताते हुए भारत के एक नक्शे की विवादास्पद तस्वीर पोस्ट की थी जिसमे भारत के नक्शे से पूरा कश्मीर नहीं दिख रहा था।
इस पर जब भाजपा के नेताओ की नजर पड़ी तो उन्होंने इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस के नेताओ को देश को बांटनेवाला बता, उनके खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवा दी।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रवक्ता नरेशचंद्र गुप्ता ने माय नेशन से बातचीत में कहा कि “14 अक्टूबर को भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। एआईसीसी की छत्तीसगढ इकाई द्वारा ट्विटर पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की गई। इसमें पूरा कश्मीर नहीं दिख रहा। इसी की शिकायत करने आए थे। कांग्रेस वोट के लिए देश के टुकड़े कर रही है। इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष JNU में जाकर भारत के टुकड़े करनेवालो को बच्चा बताकर माफ करने की बात करते है जिससे इनकी मानसिकता साफ हो चुकी है। ये पहले भी ऐसा 2 बार कर चुके हैं।“
इस मामले में पुलिस ने भाजपा की शिकायत ले ली है अब उसका कहना है आगे जांच के बाद वो भाजपा की शिकायत पर कार्रवाई करेगी।
मामले के सामने आते ही राज्य के सीएम रमन सिंह ने भी कांग्रेस की इस विवादस्पद पोस्ट पर पीसीसी को पाकिस्तान कांग्रेस पार्टी बताते हुए ट्वीट किया। अपनी पोस्ट में रमन सिंह ने लिखा है कि कांग्रेस की नीति देश जोड़ने से ज्यादा तोड़ने की दिख रही है।
काँग्रेस की नीति देश को जोड़ने में कम तोड़ने में ज्यादा रही है। द्वारा कश्मीर को देश के मानचित्र से अलग कर पाकिस्तान को भेंट करना, उनके इसी सोच का परिणाम है। जनता इन जयचंदों को पहचान गई है, आगामी चुनाव में इनको करारा सबक भी मिल जाएगा।
— Dr Raman Singh (@drramansingh)हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस ने अपने ट्विटर से विवादस्पद नक्शे की पोस्ट को हटाते हुए इसे भूल बताकर माफी भी मांग ली है। लेकिन कांग्रेस ने यह कहते हुए भाजपा को इस भूल को राजनीतिक मुद्दा न बनाने की ताकीद की है कि इससे पहले आरएसएस और केंद्र सरकार से भी इस तरह की चूक हुई है इसलिए इसे रमन सरकार मुद्दा न बनाये।