होली की मजाकिया खबर पर कांग्रेस ने कर दी जांच की मांग, सोशल मीडिया में किरकिरी

By Team MyNationFirst Published Mar 25, 2019, 12:11 PM IST
Highlights

चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तो चलते ही हैं। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया के जरिए फर्जी खबरों को फैलाने में पीछे नहीं है। ये बानगी देखने को मिली है। एक समाचार पत्र ने होली के मौके पर मजाकिया तौर कुंभ में घोटाले की खबर क्या छापी, कांग्रेस ने उस खबर को अपने ट्विटर हैंडल पर डालकर घोटाले का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग कर दी। 

चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तो चलते ही हैं। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया के जरिए फर्जी खबरों को फैलाने में पीछे नहीं है। ये बानगी देखने को मिली है। एक समाचार पत्र ने होली के मौके पर मजाकिया तौर कुंभ में घोटाले की खबर क्या छापी, कांग्रेस ने उस खबर को अपने ट्विटर हैंडल पर डालकर घोटाले का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग कर दी। जबकि होली के दिन समाचार पत्र इस तरह की व्यंग खबरों को प्रकाशित करते हैं जो पूरी तरह से निराधार होती हैं।

कांग्रेस कई बार सोशल मीडिया के जरिए फर्जी खबरों को प्रसारित कर चुकी है। इस बाद कांग्रेस लोगों के निशाने पर आ गयी। हिंदी अखबारों में होली के मौके पर हास्य लेख छापे जाते हैं और उसमें ये साफ कर दिया जाता है कि होली के मौके पर ये व्यंग प्रकाशित किए जाए जा रहे हैं। लिहाजा इन खबरों पर संजीदा से न लिया जाए। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक समाचार पत्र के इस व्यंग को अपने ट्विटर हैंडिग के जरिए प्रसारित कर जांच कराने की मांग तक कर डाली।

भाजपा की हिंसक मानसिकता का ताज़ा नमूना-

कलराज मिश्र जी ने फरीदाबाद सांसद के विरोध में नारे लगाने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा-

“अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते”

क्या ये है भाजपा का संदेश-

सवाल पूछो तो गोली खाओ!

सुनिये- pic.twitter.com/JV480z1gMk

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala)

यही नहीं कांग्रेस ने हरियाणा में भाजपा के प्रभारी कलराज मिश्रा के हवाले से एक खबर प्रकाशित खबर को भी सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित किया है। जिसमें कलराज मिश्रा को ये कहते हुए बताया गया है कि अगर कार्यकर्ता ये विरोध यूपी में करते तो मैं हत्या कर देता। असल में कलराज मिश्रा की बात का जिक्र कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता ने उनके इस भाषण को कृष्णपाल गुर्जर के साथ जोड़ दिया। जबकि कार्यकर्ता फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर को टिकट देने का विरोध कर रहे थे। लेकिन कलराज मिश्रा इस तरह के किसी बयान भी को खारिज करते हैं। इस खबर को कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रतिक्रिया दी। लेकिन कांग्रेस पार्टी इस तरह की फर्जी को खबरों को प्रसारित करने में पीछे रहती है। वहीं आप के सांसद संजय सिंह ने भी इस कुंभ की खबर पर ट्विट किया, लेकिन बाद में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया है।

click me!