आज पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन, कई दिग्गज मैदान में

By Team MyNation  |  First Published Mar 25, 2019, 9:52 AM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। आज कई राजनीति की बड़ी हस्तियां अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिल करने वालों में मथुरा से हेमामालिनी, गाजियाबाद से वीके सिंह, आजमगढ़ से अखिलेश यादव, फतेहपुर सीकरी से राजबब्बर और कर्नाटक की तुमकुर सीट से पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा प्रमुख हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। आज कई राजनीति की बड़ी हस्तियां अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिल करने वालों में मथुरा से हेमामालिनी, गाजियाबाद से वीके सिंह, आजमगढ़ से अखिलेश यादव, फतेहपुर सीकरी से राजबब्बर और कर्नाटक की तुमकुर सीट से पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा प्रमुख हैं। जिन सीटों पर आज नामांकन किया जाएगा वहां पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि परिणाम 23 मई को आएगा।

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। इसके लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। आज पहले चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है। लिहाजा आज राजनीति की बड़ी हस्तियां अपना पर्चा दाखिल करेंगी। इसके बाद नेता अपने अपने चुनाव यात्रा  आज नामांकन दाखिल करने वालों में महाराष्ट्र के नागपुर से नितिन गडकरी, महाराष्‍ट्र के ही बीड से प्रीतम मुंडे, उत्‍तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से राजबब्‍बर, मथुरा से हेमामालिनी, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, आजमगढ़ से अखिलेश यादव, कर्नाटक के तुमकुर से एचडी देवगौड़ा, जम्‍मू-कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर से फारुख अब्‍दुल्‍ला, बिहार के जमुई से चिराग पासवान, गया से जीतनराम मांझी शामिल हैं।

वहीं वीके से साथ ही आज गाजियाबाद से सपा-बसपा गठबंधन के सुरेश बंसल और कांग्रेस से डॉली शर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि 11 अप्रैल को 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के में आंध्र प्रदेश 25, अरुणाचल 2, असम 5, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 1, जम्मू-कश्मीर 2, महाराष्ट्र 7, मणिपुर 1, मेघालय 2, मिजोरम 1, नागालैंड 1, ओडिशा 4, सिक्किम 1, तेलंगाना 17, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 2, अंडमान निकोबार 1, लक्ष्यदीप की 1 सीट पर मतदान हो रहा है।
 

click me!