राजस्थान में कांग्रेस पूर्व सांसदों पर खेलेगी दांव, गहलोत के बेटे का टिकट तय

By Team MyNation  |  First Published Mar 23, 2019, 11:27 AM IST

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने अपने पूर्व सांसदों पर दांव लगाने का फैसला किया है। फिलहाल कांग्रेस ने 12 नामों पर सहमति दी है। लेकिन अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगी। राज्य में प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। 

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने अपने पूर्व सांसदों पर दांव लगाने का फैसला किया है। फिलहाल कांग्रेस ने 12 नामों पर सहमति दी है। लेकिन अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगी। राज्य में प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। फिलहाल कांग्रेस आलाकमान ने सिरोही सीट से राज्य के सीएम अशोक गहलोत के बेटे को टिकट देने का मन बना लिया है। वहीं राज्य सरकार में मंत्री रघु शर्मा को भी टिकट दिए जाने की चर्चा है।

जानकारी के मुताबिक देर रात 10 जनपथ पर केंद्रीय चुनाव समिति की चली बैठक में कांग्रेस ने 15 नामों पर चर्चा की। लेकिन 12 नामों पर सहमति बन गयी है। फिलहाल लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 26 मार्च को बूंदी व श्रीगंगानगर में सभा संबोधित करेंगे। राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 26 मार्च को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। ये कहा जा रहा है कि 12 सीटों पर पूर्व सांसदों या पिछले चुनाव में हारे हुए चेहरों को मौका देगी हालांकि पार्टी दौसा  बाड़मेर, करौली-धौलपुर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर लोकसभा सीट में नए चेहरा उतारेगी।

वहीं राज्य के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के सिरोही सीटे से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है वहीं बारां-झालावाड़ से उर्मिला जैन भाया, अजमेर से रघु शर्मा के नाम पर कांग्रेस में चर्चा चल रही है। उर्मिला जैन के पति प्रमोद जैन भाया राज्य सरकार में खान मंत्री हैं। रघु शर्मा इस समय चिकित्सा मंत्री हैं हालांकि कांग्रेस किसी भी विधायक को चुनाव लड़ाने के पक्ष में नहीं है। हालांकि राज्य सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है। वहीं कांग्रेस अलवर, नागौर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, टोंक सवाई माधोपुर, सीकर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, पाली सीट से पहले सांसद रहे चेहरों को ही मैदान में उतारेगी।

click me!