‘1984 में कांग्रेसियों ने किया महिलाओं का बलात्कार’

By Team MyNation  |  First Published Dec 18, 2018, 2:49 PM IST

कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बीजेपी अध्यक्ष के ताजा हमले से सनसनी फैल गई है। अमित शाह ने साफ कहा है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान कांग्रेसियों ने महिलाओं पर अमानुषिक अत्याचार किया। उन्होंने यह इल्जाम ट्विटर के जरिए लगाए। 

सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगों के मामलों में सजा मिलने के बाद बीजेपी अध्यक्ष  अमित शाह ने कांग्रेसियों पर निशाना साधा है।  
अमित शाह ने ट्वीट किया, 'इस बात में किसी को संदेह नहीं है कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भड़काऊ नारे लगाए। क्रूरता के साथ औरतों का बलात्कार किया और पुरुषों की हत्या की। हालांकि बहुत से चश्मदीदों के होने के बावजूद भी अभी तक किसी को सज़ा नहीं हुई है।''

No one ever had any doubts on Congress's role in the 1984 anti-Sikh riots. Their leaders and workers went on rampage raising provocative slogans, raping women and murdering men in cold blood. Yet no one was ever punished despite multiple commissions and several eyewitnesses.

— Amit Shah (@AmitShah)

उन्होंने ट्वीट किया, '1984 के दंगे के पीड़ितों की सारी उम्मीद खत्म हो गई थी क्योंकि जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार थे उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था। दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ये साफ हो गया है कि 1984 के दंगों के अपराधी बच नहीं पाएंगे’।

Victims of 1984 riots had lost all hope of justice because those responsible for crime against them enjoyed political patronage of Congress leadership. Delhi High Court's conviction of Sajjan Kumar has once again assured the victims that criminals of 1984 will not go scot free.

— Amit Shah (@AmitShah)

अमित शाह ने लिखा है, 'मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने 2015 में एसआईटी गठित की जिसकी वजह से 1984 के दंगों के मामले में जांच को दोबारा शुरू किया गया। मै कोर्ट को भी धन्यवाद देता हूं जिसने अपना फैसला सुनाया जिससे दुखी परिवारों को राहत मिली।'

I want to thank Prime Minister Shri for setting up an SIT in 2015, which initiated re-investigation into several cases of 1984, pending for over three decades. I am grateful to the Court, which has delivered its judgment, bringing relief to the traumatised families.

— Amit Shah (@AmitShah)


सज्जन कुमार को सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख दंगे के मामले में उम्र कैद की सजा दी है। उन्हें 31 दिसंबर तक सरेंडर करना होगा। सज्जन कुमार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला आने के बाद सज्जन ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। 

click me!